भोपाल। शहर के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन किया गया. जिसमें आज शास्त्री गायन और बुंदेली जस गीत और हरियाणा के लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई.
कार्यक्रम की शुरुआत में शास्त्रीय गायन संहिता नंदी ने अपनी विशेष शैली में ताल गति से शुद्ध कल्याण राग में शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया. उसके बाद पिया के आवन से नी सुन खबरिया ठुमरी की प्रस्तुति दी. संहिता नंदी किराना घराने की एक प्रमुख महिला भारतीय शास्त्रीय गायिका है. नंदी ने भारत के कई स्थानों सहित अन्य देशों में अपनी प्रस्तुतियां दी है.
दूसरी प्रस्तुति में पारंपरिक बुंदेली शैली में जस गीत की देवी महिमा गायन में भजन संध्या की प्रस्तुति हुई. इस प्रस्तुति का निर्देशन महेंद्र सिंह चौहान ने किया था. आखिरी प्रस्तुति में हरियाणा के पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक नृत्य और गीतों का प्रदर्शन हर्षोल्लास से हुआ. इस प्रस्तुति का निर्देशन सोमवीर हरियाणवी ने किया.