ETV Bharat / state

Merry Christmas 2020: भोपाल में 50 फीट का क्रिसमस ट्री - christmas day

राजधानी भोपाल में विल्सन परिवार ने पर्यावरण संरक्षण में 23 साल पहले अपने घर में एक क्रिसमस ट्री लगाया था ताकि प्लास्टिक वेस्टेज ना हो. आज यह क्रिसमस ट्री 50 फीट ऊंचा हो गया. विल्सन परिवार हर साल क्रिसमस-डे पर इस क्रिसमट ट्री को बच्चे की तरह सजाता है.

50 Feet High Christmas Tree
50 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 4:21 PM IST

भोपाल। आज देश दुनिया में क्रिसमस-डे पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग रंग-बिरंगी लाइटों से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिसमट ट्री की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. भोपाल के एयरपोर्ट के करीब सुविधा विहार कॉलोनी में रहने वाले विल्सन परिवार ने 23 साल पहले एक क्रिसमस ट्री लगाया था और आज वह क्रिसमस ट्री 50 फीट लंबा हो गया है. विल्सन परिवार हर साल इसी क्रिसमस ट्री के साथ सेलिब्रेशन करता है. उनके इस ट्री को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचते हैं.

1998 में लगाया था क्रिसमस ट्री

राजधानी के विल्सन परिवार ने साल 1998 में लगाया क्रिसमस ट्री लगाया था जो आज 50 फिट का हो गया. विल्सन परिवार के लिए यह केवल एक क्रिसमस ट्री नहीं बल्कि उनके परिवार का सदस्य है. जिसे वे घर के बच्चे की तरह पाल रहे है. प्रतिवर्ष क्रिसमस-डे पर विल्सन परिवार इस ट्री को सजाता है. ट्री के मालिक प्रमोद विल्सन का कहना है कि लोग आर्टिफिशल ट्री हर साल खरीदते है. हमने घर पर ही ट्री लगाया और हर साल इसी के साथ क्रिसमस मनाते हैं.

पिछले 23 सालों से कर रहे हैं देखभाल

इस क्रिसमस ट्री के मालिक प्रमोद विल्सन का कहना है की मध्यप्रदेश में यह पहला सबसे लंबा क्रिसमस ट्री है. जिसकी देखभाल वह पिछले 23 सालों से कर रहे है.वहीं उनकी पत्नी अनीता विल्सन का कहना है कि हर साल क्रिसमस पर इस ट्री को वह अपने परिवार के बच्चे की तरह सजाती हूं.

ये भी पढ़ें: हैप्पी क्रिसमस: जबलपुर का वो विक्टर परिवार...जो डेढ़ सौ सालों से देसी भट्टी में बना रहा है देसी केक

आर्टिफिशियल से होता है पर्यावरण को नुकसान

सरकारी अस्पताल में नर्सिंग का काम करने वाले प्रमोद विल्सन का कहना है कि आर्टिफिशियल ट्री से पर्यावरण को भी नुकसान होता है. साथ ही प्लास्टिक का भी वेस्टेज होता है. इसलिए सभी लोगों को घर में क्रिसमस ट्री लगाना चाहिए, जिससे कि उन्हें कई प्राकृतिक लाभ भी मिले. साथ ही पर्यावरण की रक्षा भी हो सके.

भोपाल। आज देश दुनिया में क्रिसमस-डे पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग रंग-बिरंगी लाइटों से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिसमट ट्री की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. भोपाल के एयरपोर्ट के करीब सुविधा विहार कॉलोनी में रहने वाले विल्सन परिवार ने 23 साल पहले एक क्रिसमस ट्री लगाया था और आज वह क्रिसमस ट्री 50 फीट लंबा हो गया है. विल्सन परिवार हर साल इसी क्रिसमस ट्री के साथ सेलिब्रेशन करता है. उनके इस ट्री को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचते हैं.

1998 में लगाया था क्रिसमस ट्री

राजधानी के विल्सन परिवार ने साल 1998 में लगाया क्रिसमस ट्री लगाया था जो आज 50 फिट का हो गया. विल्सन परिवार के लिए यह केवल एक क्रिसमस ट्री नहीं बल्कि उनके परिवार का सदस्य है. जिसे वे घर के बच्चे की तरह पाल रहे है. प्रतिवर्ष क्रिसमस-डे पर विल्सन परिवार इस ट्री को सजाता है. ट्री के मालिक प्रमोद विल्सन का कहना है कि लोग आर्टिफिशल ट्री हर साल खरीदते है. हमने घर पर ही ट्री लगाया और हर साल इसी के साथ क्रिसमस मनाते हैं.

पिछले 23 सालों से कर रहे हैं देखभाल

इस क्रिसमस ट्री के मालिक प्रमोद विल्सन का कहना है की मध्यप्रदेश में यह पहला सबसे लंबा क्रिसमस ट्री है. जिसकी देखभाल वह पिछले 23 सालों से कर रहे है.वहीं उनकी पत्नी अनीता विल्सन का कहना है कि हर साल क्रिसमस पर इस ट्री को वह अपने परिवार के बच्चे की तरह सजाती हूं.

ये भी पढ़ें: हैप्पी क्रिसमस: जबलपुर का वो विक्टर परिवार...जो डेढ़ सौ सालों से देसी भट्टी में बना रहा है देसी केक

आर्टिफिशियल से होता है पर्यावरण को नुकसान

सरकारी अस्पताल में नर्सिंग का काम करने वाले प्रमोद विल्सन का कहना है कि आर्टिफिशियल ट्री से पर्यावरण को भी नुकसान होता है. साथ ही प्लास्टिक का भी वेस्टेज होता है. इसलिए सभी लोगों को घर में क्रिसमस ट्री लगाना चाहिए, जिससे कि उन्हें कई प्राकृतिक लाभ भी मिले. साथ ही पर्यावरण की रक्षा भी हो सके.

Last Updated : Dec 25, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.