भोपाल। भारत भवन भोपाल की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौ दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न कला और विधाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां चिल्ड्रन थिएटर एकेडमी ने रंग संगीत की प्रस्तुति दी.
चिल्ड्रन थिएटर एकेडमी ने भारत भवन की 38 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मूर्धन्य साहित्यकारों, लेखकों कवियों और नाटककारों की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी. इस संगीतमय प्रस्तुति में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, पंडित राधेश्याम हाथरस, नौटंकी धर्मवीर, भारती नाग बोडस जैसे प्रख्यात कवि लेखकों, गीतकार के गीत और रचनाओं की प्रस्तुति दी गई.
25 कलाकारों ने इस रंग संगीत में ढोलक, तबला, सारंगी, हारमोनियम, ताशा, नक्कारा और नगाड़ा जैसे वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया.