भोपाल। पत्नी ने अपना हक मांगने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ऐसे तो बहुत मामले सुने होंगे, लेकिन क्या कभी बच्चों को मां-बाप के लिए याचिका दायर करते सुना है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी में. जहां बच्चे अपने माता-पिता से भरण-पोषण मांगने फैमिली कोर्ट पहुंचे.
माता-पिता ने कर ली दूसरी शादी, बच्चे रह रहे नाना-नानी के पास
मामले की काउंसलिंग कर रहीं शैल अवस्थी ने बताया की फैमिली कोर्ट में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी का आपसी लड़ाई-झगड़ों के कारण तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चे नाना-नानी के साथ रहने लगे. वहीं बच्चों के पिता और मां दोनों ने दूसरी शादी कर अपना-अपना नया घर बसा लिया है.
बच्चे पिता से मांग रहे भरण-पोषण
काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि बच्चों ने फैमिली कोर्ट में पिता से भरण-पोषण मांगने के लिए मामला दर्ज कराया है. वहीं काउंसलर का कहना है कि ऐसे मामलों में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं. वहीं बच्चे न तो मां के साथ रहना चाहते हैं और न ही पिता के साथ. बच्चों को डर है कि अगर वे पिता के साथ रहें तो दोबारा उन्हें इसी दौर से न गुजरना पड़ जाए. वहीं अब बच्चों को केवल हक चाहिए जिससे वो अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी कर सकें. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.