भोपाल। नया सत्र शुरु होने से पहले बाल आयोग ने निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर स्कूल विभाग को पत्र लिखा है. दरअसल स्कूली सत्र शुरु होने से पहले ही बाल आयोग को अभिभावकों की तरफ से इसके संबंध में शिकायतें की गईं थीं. बीते साल बाल आयोग ने मिली शिकायतों के चलते निजी स्कूलों का निरीक्षण कर नोटिस जारी किया था.
बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि, स्कूलों का नया सत्र शुरू होने वाला है. जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे, जिसमें मनमानी फीस पर रोक और एनसीआरटी की किताबें अनिवार्य रूप से लागू करने के आदेश दिए जाएंगे. अगर स्कूल इसका पालन नहीं करेंगे, तो स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, पिछले साल भी 20 स्कूलों पर कार्रवाई की गई थी.