ETV Bharat / state

बाल अपराध में भी पीछे नहीं है राजधानी भोपाल, हर महीने सामने आ रहे 70 मामले - चाइल्ड लाइन

मध्यप्रदेश महिला अपराधों में देशभर में नंबर एक पर है और अब बाल अपराधों में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहा. राजधानी भोपाल में हर महीने बच्चों से जुड़े औसतन 70 मामले सामने आ रहे हैं. आलम ये है कि लॉकडाउन के बाद दोगुने मामले चाइल्डलाइन के पास पहुंचे हैं. पढ़िए विस्तार से...

बाल अपराध
Child crime increased
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है, लेकिन प्रदेश की राजधानी में अपराधों का ग्राफ लगातार आसमान छूता जा रहा है. महिला अपराध हो या बाल अपराध राजधानी भोपाल में हर दिन किसी न किसी थाने में इनसे जुड़ी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं.

भोपाल में बढ़ रहे बाल अपराध

बाल अपराधों की बात करें तो हर महीने 60 से 70 मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के मामले भी शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह में बच्चों से जुड़े सबसे ज्यादा 161 मामले चाइल्ड लाइन के पास पहुंचे हैं.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

पहले ही मध्य प्रदेश महिला अपराधों में देशभर में नंबर एक पर है और अब बाल अपराधों में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं है. अप्रैल माह में चाइल्डलाइन के पास 161 मामले पहुंचे हैं, जबकि अप्रैल में देश प्रदेश और भोपाल में पूरी तरह से लॉकडाउन था. चाइल्डलाइन के अलावा राजधानी के अलग-अलग स्थानों में भी बाल अपराधों से जुड़े मामले लगभग हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें यौन शोषण और नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले सबसे ज्यादा शामिल हैं.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

क्या कहती है पुलिस

नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण की बात करें तो हाल ही में राजधानी भोपाल में ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां आरोपी ने पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण किया और बंदूक की नोक पर उन्हें देह व्यापार करने पर मजबूर भी किया.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यौन शोषण के साथ-साथ बच्चों के लापता होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसमें अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापता बच्चों के 60 फीसदी मामलों में बच्चों को रिकवर कर लिया गया है, लेकिन अब भी कई बच्चे लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं लग सका है.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

चाइल्डलाइन में लगातार दर्ज हो रहे मामले

चाइल्डलाइन सदस्य अर्चना सहाय ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बच्चों के साथ मारपीट और डिप्रेशन में जाने वाले बच्चों के साथ-साथ लापता बच्चों के भी कई मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग हर महीने 60 से 70 मामले चाइल्डलाइन के पास आ रहे हैं. चाइल्डलाइन के आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल 2019 माह से लेकर मार्च 2020 तक 1100 मामले सामने आए हैं. जिनमें लापता बच्चे यौन शोषण, प्रताड़ना के शिकार समेत कई प्रकार के केस शामिल हैं.

2018 के बाद 34 हजार बाल अपराध के मामले आए सामने

साल 2020 में अप्रैल से लेकर जून तक बच्चों से जुड़े 341 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा साल 2018 में एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में बच्चों से जुड़े 34 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है, लेकिन प्रदेश की राजधानी में अपराधों का ग्राफ लगातार आसमान छूता जा रहा है. महिला अपराध हो या बाल अपराध राजधानी भोपाल में हर दिन किसी न किसी थाने में इनसे जुड़ी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं.

भोपाल में बढ़ रहे बाल अपराध

बाल अपराधों की बात करें तो हर महीने 60 से 70 मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के मामले भी शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह में बच्चों से जुड़े सबसे ज्यादा 161 मामले चाइल्ड लाइन के पास पहुंचे हैं.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

पहले ही मध्य प्रदेश महिला अपराधों में देशभर में नंबर एक पर है और अब बाल अपराधों में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं है. अप्रैल माह में चाइल्डलाइन के पास 161 मामले पहुंचे हैं, जबकि अप्रैल में देश प्रदेश और भोपाल में पूरी तरह से लॉकडाउन था. चाइल्डलाइन के अलावा राजधानी के अलग-अलग स्थानों में भी बाल अपराधों से जुड़े मामले लगभग हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें यौन शोषण और नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले सबसे ज्यादा शामिल हैं.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

क्या कहती है पुलिस

नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण की बात करें तो हाल ही में राजधानी भोपाल में ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां आरोपी ने पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण किया और बंदूक की नोक पर उन्हें देह व्यापार करने पर मजबूर भी किया.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यौन शोषण के साथ-साथ बच्चों के लापता होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसमें अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापता बच्चों के 60 फीसदी मामलों में बच्चों को रिकवर कर लिया गया है, लेकिन अब भी कई बच्चे लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं लग सका है.

Child crime increases in Bhopal
कॉन्सेप्ट इमेज

चाइल्डलाइन में लगातार दर्ज हो रहे मामले

चाइल्डलाइन सदस्य अर्चना सहाय ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बच्चों के साथ मारपीट और डिप्रेशन में जाने वाले बच्चों के साथ-साथ लापता बच्चों के भी कई मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग हर महीने 60 से 70 मामले चाइल्डलाइन के पास आ रहे हैं. चाइल्डलाइन के आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल 2019 माह से लेकर मार्च 2020 तक 1100 मामले सामने आए हैं. जिनमें लापता बच्चे यौन शोषण, प्रताड़ना के शिकार समेत कई प्रकार के केस शामिल हैं.

2018 के बाद 34 हजार बाल अपराध के मामले आए सामने

साल 2020 में अप्रैल से लेकर जून तक बच्चों से जुड़े 341 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा साल 2018 में एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में बच्चों से जुड़े 34 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.