भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश कोविड-19 से निपटने के लिए मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को बताया कि पिछले एक महीने के दौरान कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने कौन-कौन से कदम उठाए हैं. सीएम ने समिति से भी उनके सुझाव लिए.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और दूसरे मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने आइडेंटिफिकेशन आइसोलेशन टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की पॉलिसी बनाई है. इसी पॉलिसी पर सरकार काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल के अलावा करीब 28 जिलों में कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं. हालांकि इंदौर-भोपाल सहित कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में स्थिति सकारात्मक है. कई जिलों में पिछले दो हफ्तों से कोई भी कोरोना संक्रमण का नया मरीज नहीं मिला है.
सदस्य सलाहकार समिति में कैलाश सत्यार्थी, निर्मला बुच, सरबजीत सिंह, रामेंद्र सिंह, नवल किशोर शुक्ला, डॉ जितेंद्र जामदार अध्यक्ष मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, डॉ. दीपक शाह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. मुकेश मोड़, डॉ. राजेश सेठी, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉक्टर एसपी दुबे और डॉक्टर मुकुल तिवारी और मध्यप्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सदस्य हैं.