भोपाल। कोविड-19 को लेकर डोर-टू-डोर डाटा जुटाने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने कोरोना योद्धाओं की तरह काम कर रहे शिक्षकों का 50 लाख का बीमा करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने कहा कि कोरोना को लेकर घर-घर जाकर जागरूकता अभियान और डाटा कलेक्ट कर रहे शिक्षकों का आत्मविश्वास बढ़ा है क्योंकि कोरोना वायरस की अब तक दवा नहीं बन पाई है और हर किसी के मन में तरह-तरह की आशंकाएं हैं.
प्रदेश सरकार के इस फैसले से शिक्षकों के मन में अपनी और अपने परिवार के भविष्य के प्रति चिंता कम होगी. वो सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. सुभाष ने कहा कि शिक्षकों को घर-घर जाकर कोरोना को दूर भगाने के प्रति अभियान चलाना है, ऐसे में शिक्षकों का बीमा भी अन्य डॉक्टर, नर्स, पुलिस प्रशासन की तरह जरूर था. मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का बीमा कराया, इसलिए उनके फैसले का स्वागत करते हैं और सभी शिक्षकों की ओर से आभार जताते हैं.