ETV Bharat / state

SMART होगी एमपी पुलिस! दिसंबर तक रोडमैप तैयार करने के सीएम ने दिए निर्देश

Shivraj Singh Chouhan will hold collector commissioner conference
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 1:31 PM IST

13:24 November 29

एमपी में SMART पुलिसिंग पर काम शुरू, साइबर सुरक्षा पर हुई चर्चा

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/5WMYntPAhd

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, साइबर अपराध/सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्ययोजना के संबंध सीएम ने डीजीपी से पूछा है, सीएम ने कहा कि साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों पर रोक महत्वपूर्ण हो गई है. साइबर अपराध रोकने में पीछे न रहें, पूरी तैयारी करें. रोडमैप बनाकर दें. हम प्रो एक्टिव रहें. दिसंबर तक कार्ययोजना बना लें, जनवरी से काम शुरू करें.

स्मार्ट पुलिसिंग

S- Strict and Sensitive (कठोर एवं संवेदनशील)

M- Modern and Mobile (आधुनिक एवं गतिशील)

A- Alert & Accountable (सजग एवं उत्तरदायी)

R- Reliable and Responsive (विश्वसनीय एवं अनुक्रियाशील)

T- Tech-Expert and well Trained (तकनीक दक्ष एवं कुशल प्रशिक्षित)

वहीं राष्ट्रीय ड्रोन नीति पर भी चर्चा हुई, प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार तैयारी करने पर विचार विमर्श हुआ है.

09:28 November 29

भोपाल। सीएम दोपहर 12 बजे करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

भोपाल। सीएम दोपहर 12 बजे (CM Shivraj will hold collector commissioner conference) करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, बढ़ते महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा. माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि का उपयोग कैसे किया जाए, इसकी भी समीक्षा की जाएगी, 25 दिसंबर से चलाए जा रहे विशेष अभियान पर चर्चा होगी, जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के होने वाले निराकरण की समीक्षा की जाएगी. कोविड टीकाकरण के बचे हुए दूसरे डोज लगाने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

ओमिक्रॉन का खौफ! दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर पहुंची महिला लापता, तलाश में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का प्रेजेंटेशन होगा, प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस आयोजन के विशेष संदर्भ में कलेक्टर्स से अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी. सीएम राइज योजना का प्रेजेंटेशन एवं कलेक्टर्स की अपेक्षाएं जानी जाएगी. मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का प्रेजेंटेशन होगा. इसके अलावा मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का प्रेजेंटेशन होगा. मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना का प्रेजेंटेशन के अलावा जिलों में किए जा रहे नवाचार बेस्ड प्रैक्टिस का प्रजेंटेशन होगा. वहीं एक जिला एक पहचान योजना की समीक्षा भी की जाएगी.

13:24 November 29

एमपी में SMART पुलिसिंग पर काम शुरू, साइबर सुरक्षा पर हुई चर्चा

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/5WMYntPAhd

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, साइबर अपराध/सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्ययोजना के संबंध सीएम ने डीजीपी से पूछा है, सीएम ने कहा कि साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों पर रोक महत्वपूर्ण हो गई है. साइबर अपराध रोकने में पीछे न रहें, पूरी तैयारी करें. रोडमैप बनाकर दें. हम प्रो एक्टिव रहें. दिसंबर तक कार्ययोजना बना लें, जनवरी से काम शुरू करें.

स्मार्ट पुलिसिंग

S- Strict and Sensitive (कठोर एवं संवेदनशील)

M- Modern and Mobile (आधुनिक एवं गतिशील)

A- Alert & Accountable (सजग एवं उत्तरदायी)

R- Reliable and Responsive (विश्वसनीय एवं अनुक्रियाशील)

T- Tech-Expert and well Trained (तकनीक दक्ष एवं कुशल प्रशिक्षित)

वहीं राष्ट्रीय ड्रोन नीति पर भी चर्चा हुई, प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार तैयारी करने पर विचार विमर्श हुआ है.

09:28 November 29

भोपाल। सीएम दोपहर 12 बजे करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

भोपाल। सीएम दोपहर 12 बजे (CM Shivraj will hold collector commissioner conference) करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, बढ़ते महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा. माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि का उपयोग कैसे किया जाए, इसकी भी समीक्षा की जाएगी, 25 दिसंबर से चलाए जा रहे विशेष अभियान पर चर्चा होगी, जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के होने वाले निराकरण की समीक्षा की जाएगी. कोविड टीकाकरण के बचे हुए दूसरे डोज लगाने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

ओमिक्रॉन का खौफ! दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर पहुंची महिला लापता, तलाश में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का प्रेजेंटेशन होगा, प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस आयोजन के विशेष संदर्भ में कलेक्टर्स से अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी. सीएम राइज योजना का प्रेजेंटेशन एवं कलेक्टर्स की अपेक्षाएं जानी जाएगी. मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का प्रेजेंटेशन होगा. इसके अलावा मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का प्रेजेंटेशन होगा. मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना का प्रेजेंटेशन के अलावा जिलों में किए जा रहे नवाचार बेस्ड प्रैक्टिस का प्रजेंटेशन होगा. वहीं एक जिला एक पहचान योजना की समीक्षा भी की जाएगी.

Last Updated : Nov 29, 2021, 1:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.