भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिना दिमाग लगाए सीधा डंडा खींचना है, न ऊपर वाली लाइन में लगे, न नीचे वाली में. सीएम शिवराज ने सांसद न विधायकों की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रारंभिक क्लास ली. जिससे कोई भूल ना हो. उन्होंने कहा कि कई बार हम लोग निश्चिंत रहते हैं कि अपुन तो बड़े नेता हैं. अपुन से कहां गलती हो सकती है. उसी में डंडा लगाते समय कई बार हाथ इधर से उधर हो जाता है.
ज्यादा स्मार्टनेस न दिखाना : सीएम शिवराज ने सांसदों व विधायकों से कहा कि ऊपर की लाइन से टच हो गया या नीचे की लाइन से या ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई कि ऐसा नहीं है ऐसा तो उसमें चूक होती है. इसलिए वोट डालें तो पूरी सतर्कता से. इसमें अपने दिमाग का उपयोग करना ही नहीं है. अपने दिमाग का उपयोग ना करें, जो पार्टी ने बताया कि डंडा खींचना है जो न ऊपर टच होना न नीचे टच हो. बीच में रह जाए.
वोटिंग को लेकर बीजेपी की सख्त गाइडलाइन : बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग को लेकर बीजेपी की सख्त गाइडलाइन है. इलेक्शन को देखते हुए दो मंत्री नरोत्तम और विश्वास और विधायक यशपाल सिसोदिया को बाकायदा दिल्ली बुलाया गया और ट्रेनिंग भी दी गई कि कैसे वोट देनी है. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. वोटिंग के दिन पहले सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया है. वहां एक बार फिर उनसे रिहर्सल कराई जाएगी. (CM Shivraj took class of MPs and MLAs) (class regarding Presidential elections)