भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई. दरअसल मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने 1365 अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना (Chief Minister Covid-19 Baal Sewa Scheme) में शामिल किया है. जिसमें सरकार उनकी पढ़ाई और राशन के साथ साथ उन्हें हर महीने 5 हजार भी देगी.
दीपावली के अवसर पर सीएम शिवराज ने ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री निवास बुलाया और उनके साथ जश्न मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी. दिवाली कार्यक्रम के बाद बच्चों को उनके पसंदीदा व्यंजन भी खिलाए. इस मौके पर ईटीवी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खास बातचीत की...
बच्चों को खिलाई पानीपुरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा प्यार मामा को करते हैं. जब छुट्टी होती है तो मामा के घर आते हैं. मामा उनकी खुशी में कैसे कमी आने देंगे. मुख्यमंत्री ने बच्चों को पानीपुरी भी खिलाई. इस दौरान एक बच्चे से पानी पुरी छूट गई तो मामा ने खुद अपने हाथों से उसके कपड़ों को साफ किया.
चिंता मत करो, मामा शिवराज अभी जिंदा है ! कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली
साधना सिंह ने भी परोसा खाना
दूसरी तरफ सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी बच्चों को खाना खिलाते हुए दिखाई दी. उन्होंने मेजबान बनकर बच्चों को अपने हाथों से पकवान खिलाएं. साधना सिंह ने कहा कि यह वह बच्चे हैं जिनके मां बाप नहीं है. हमने इस दुखद क्षण में उनके चेहरों पर खुशी लाई है. साधना सिंह ने कहा कि यह अब दुखद क्षण नहीं है क्योंकि उनको हमने प्यार दिया. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन में खुशहाली आए. साधना सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने बच्चों की पसंद के व्यंजन बनवाए.
MP में और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल: 4 % घटाया VAT, अब पेट्रोल 107 रुपए, डीजल 91 रुपए लीटर