ETV Bharat / state

पहले प्रदेश को कोरोना से मुक्त करेंगे फिर होगा मंत्रिमंडल का विस्तारः सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश को कोरोना के संकट से बचाना है. हालात सामान्य होने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

chief-minister-shivraj-singh-chauhan-will-expand-the-cabinet
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान पिछले करीब 20 दिनों से अकेले ही सरकार चला रहे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर शिवराज का कहना है जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. लेकिन सबसे पहली लड़ाई कोरोना वायरस से है. यानि हालात सामान्य होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही अकेले वन मैन आर्मी बने हुए हैं. वे अपनी टीम क्यों नहीं बना रहे. इस पर मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में सबसे पहली लड़ाई कोरोना संक्रमण से है. हमारी प्राथमिकता है प्रदेश को कोरोना मुक्त कराना है. उसके बाद पार्टी और आलाकमान से चर्चा कर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि 15 से 20 अप्रैल के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश में हालात सामान्य होने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

इसके अलावा 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण समाप्त हो रहा है, अब आगे जैसे हालात और परिस्थितियां होंगी उसके हिसाब से निर्णय लिए जाएंगे. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे. उसके बाद देखना होगा कि लॉकडाउन लेकर सरकार का क्या निर्णय होता है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान पिछले करीब 20 दिनों से अकेले ही सरकार चला रहे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर शिवराज का कहना है जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. लेकिन सबसे पहली लड़ाई कोरोना वायरस से है. यानि हालात सामान्य होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही अकेले वन मैन आर्मी बने हुए हैं. वे अपनी टीम क्यों नहीं बना रहे. इस पर मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में सबसे पहली लड़ाई कोरोना संक्रमण से है. हमारी प्राथमिकता है प्रदेश को कोरोना मुक्त कराना है. उसके बाद पार्टी और आलाकमान से चर्चा कर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि 15 से 20 अप्रैल के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश में हालात सामान्य होने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

इसके अलावा 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण समाप्त हो रहा है, अब आगे जैसे हालात और परिस्थितियां होंगी उसके हिसाब से निर्णय लिए जाएंगे. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे. उसके बाद देखना होगा कि लॉकडाउन लेकर सरकार का क्या निर्णय होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.