भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को लेकर जानकारी ली. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना इलाज की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे कोरोना मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें, कोरोना अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए और पूरी सावधानी के साथ प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए इलाज किया जाए. संक्रमित क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए और संक्रमण रोकने के हरसंभव प्रयास किए जाएं. प्रवासी मजदूरों की सीमा पर जांच करना भी सुनिश्चित किया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट भी ले रहे हैं. इंदौर और झाबुआ जिले की समीक्षा की गई है, साथ ही रायसेन और उज्जैन को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई है. हालांकि रायसेन और उज्जैन में सुधार होता दिख रहा है, सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के सभी जिलों को धीरे-धीरे ग्रीन जोन में बदला जाए. इसके लिए हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं.
जिले में अभी संक्रमण का असर बरकरार है, वहां किसी भी प्रकार से छूट देने का प्रावधान नहीं किया गया है. इन सभी जिलों में लॉकडाउन का पालन हर हाल में करना होगा. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है, ताकि सरकार के तय नियमों का पालन हो सके.