भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है. इन फोटो को प्रदेशभर के फोटोग्राफर ने लिया है. प्रदर्शनी में हिस्सा लिए विजेताओं को सीएम शिवराज ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भी दिए हैं.
भोपाल कोविड-19 पर आधारित राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को मानस भवन पॉलिटेक्निक चौराहे पर किया गया. इसका उद्घाटन और पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर प्रदेश भर के पत्रकार कलाकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.