ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने किया प्रशासनिक फेरबदल

प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद अधिकारियों की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग का अहम काम प्रभावित ना हो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया.

bhopal
भोपाल
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:26 PM IST

भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस का असर अब मंत्रालय तक पहुंच चुका है जहां एक तरफ इस संक्रमण की वजह से मंत्रालय में पदस्थ कई वरिष्ठ अधिकारी चपेट में आ चुके हैं तो वहीं इस जानलेवा संक्रमण ने कई पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा है जिसकी वजह से अब मंत्रालय में भी व्यवस्थाओं में फेरबदल किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले कई अधिकारी फिलहाल अस्पताल एवं घर पर डॉक्टरों के परामर्श से उपचार ले रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में अधिकारियों की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग का अहम काम प्रभावित ना हो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक सर्जरी की है.

राज्य शासन के द्वारा अब एसीएस मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य महकमे की कमान सौंपी गई है तो वहीं भोपाल के कलेक्टर रहे सुदाम खाडे को स्वास्थ्य संचालक बनाया गया है दोनों अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी पसंद रहे हैं और इन दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को उनका भरोसेमंद माना जाता है यही वजह है कि प्रदेश में चल रही संक्रमण की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों पर भरोसा जताया है. क्योंकि इस समय स्वास्थ्य विभाग की भूमिका काफी अहम है.

बता दें, कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल एवं आयुष्मान भारत के सीईओ जे विजय कुमार आइसोलेटेड किए गए हैं. इस वजह से विभाग का जिम्मा इन अफसरों को सौंपा गया है . सुलेमान अभी ऊर्जा योजना व आर्थिक संघ विभाग के एसीएस थे,अब इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा, इसी तरह सुदाम खाडे अभी एमडी राज्य सड़क विकास निगम और सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पद पर कार्यरत थे, अब उनके पास यह दोनों जिम्मेदारी भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेंगी.

अभी सरकार ने प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और विजय कुमार को लेकर कोई फैसला नहीं किया है आगे चलकर इन दोनों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा सकता है कुछ और भी वरिष्ठ अफसरों को हटाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जा सकता है.

भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस का असर अब मंत्रालय तक पहुंच चुका है जहां एक तरफ इस संक्रमण की वजह से मंत्रालय में पदस्थ कई वरिष्ठ अधिकारी चपेट में आ चुके हैं तो वहीं इस जानलेवा संक्रमण ने कई पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा है जिसकी वजह से अब मंत्रालय में भी व्यवस्थाओं में फेरबदल किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले कई अधिकारी फिलहाल अस्पताल एवं घर पर डॉक्टरों के परामर्श से उपचार ले रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में अधिकारियों की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग का अहम काम प्रभावित ना हो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक सर्जरी की है.

राज्य शासन के द्वारा अब एसीएस मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य महकमे की कमान सौंपी गई है तो वहीं भोपाल के कलेक्टर रहे सुदाम खाडे को स्वास्थ्य संचालक बनाया गया है दोनों अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी पसंद रहे हैं और इन दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को उनका भरोसेमंद माना जाता है यही वजह है कि प्रदेश में चल रही संक्रमण की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों पर भरोसा जताया है. क्योंकि इस समय स्वास्थ्य विभाग की भूमिका काफी अहम है.

बता दें, कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल एवं आयुष्मान भारत के सीईओ जे विजय कुमार आइसोलेटेड किए गए हैं. इस वजह से विभाग का जिम्मा इन अफसरों को सौंपा गया है . सुलेमान अभी ऊर्जा योजना व आर्थिक संघ विभाग के एसीएस थे,अब इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा, इसी तरह सुदाम खाडे अभी एमडी राज्य सड़क विकास निगम और सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पद पर कार्यरत थे, अब उनके पास यह दोनों जिम्मेदारी भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेंगी.

अभी सरकार ने प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और विजय कुमार को लेकर कोई फैसला नहीं किया है आगे चलकर इन दोनों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा सकता है कुछ और भी वरिष्ठ अफसरों को हटाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.