भोपाल। बुराई पर अच्छाई के पर्व पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राजधानी में दशहरा पर दर्जनों स्थान पर रावण दहन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ टीटी नगर और छोला दशहरा मैदान में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि विजयदशमी का पर्व सत्य की जीत का पर्व है. यह बताता है कि अहंकार और असत्य की हमेशा हार होती है. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे देश की संस्कृति के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के गुणों को अपनाएं और सामाजिक कुरीतियों को नष्ट करने का संकल्प लें.
पुलिस लाइन में होगी हथियारों की पूजा
विजयदशमी के मौके पर भोपाल की पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी हथियारों की साफ- सफाई कर उनकी पूजा करेंगे. कार्यक्रम में भोपाल रेंज के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. वही विजयदशमी के मौके पर राजधानी के अलग-अलग स्थानों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकलेगा.