भोपाल। रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 6 मार्च से शुरू होने जा रहे नमस्ते ओरछा से प्रदेश में पर्यटन का द्वार खुलेगा. आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक तीन नदियों के संगम स्थल पर स्थित ओरछा में महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 मार्च को करेंगे. साथ ही महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है.
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि रामराजा सरकार की नगरी में भव्य आयोजन होने जा रहा है. मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसी जगह से लोगों को रोजगार देने की शुभ शुरूआत की है, जहां मत्था टेकने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. उन्होंने कहा कि ओरछा मध्यप्रदेश का मुख्य द्वार है, जिसे आकर्षक बनाने का काम सरकार कर रही है. इसी दरवाजे से पर्यटक महोत्सव में प्रवेश करेंगे.
वहीं आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के दौरे पर आने वाले हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा है कि वह अपने बुंदेलखंड दौरे की शुरुआत रामराजा सरकार के सामने प्रणाम करने के बाद ही शुरू करें.