भोपाल। नए वर्ष का आगाज होने जा रहा है. इसे लेकर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्ष 2020 नए संकल्प और प्रदेश के विकास के नए कीर्तिमानों का साल होगा. उन्होंने विकास और विकास की प्रक्रियाओं से जुड़ने और अपना योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही है.
राज्यपाल लालजी टंडन ने नए वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास की कामना की है. राज्यपाल ने कहा कि नए वर्ष में ऐसा सौहार्दपूर्ण सामाजिक वातावरण विकसित हो, जिससे राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति सामाजिक समता और न्यायपरक विकास को पूरी शक्ति और गति मिल सके. उन्होंने कामना की है कि नए साल में मध्य प्रदेश सतत प्रगति पथ पर आगे बढ़ता रहे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभकामना संदेश में कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव और शांति प्रदेश के रूप में मध्य प्रदेश की विशेष पहचान है. जिसे और अधिक समृद्ध बनाना है.
वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी प्रदेशवासियों नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सरकार प्रदेश में हर नागरिक की सुरक्षा के लिए संकल्पित है. राज्य सरकार ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया वो लगातार जारी रहेगा और सभी को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिलेगा.