भोपाल। छठ महापर्व के दूसरे दिन शहर के अलग-अलग घाटों पर खरना की पूजा की गई. छठ का व्रत रख रहे श्रद्धालुओं ने उपवास के साथ शाम को खीर, दूध, मीठे चने की दाल, चावल का प्रसाद बनाकर भोग लगाने के साथ खरना पूजा संपन्न की गई. लोक आस्था का महान पर्व माने जाने वाले छठ व्रत को लेकर शहर में उल्लास का माहौल है. आज घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य डाला जाएगा. छठ पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु सरोवरों के किनारे पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद गन्ना समेत विभिन्न प्रकार के मौसमी फल रखकर कमर तक पानी में खड़े होकर ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे. शाम को 5100 दीपों का दान शीतल दास की बगिया में किया जाएगा. इसके बाद नौका विहार और पुष्प वर्षा भी होगी. इसके अलावा समाज के लिए विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा.
भोजपुरी भाषा विकास संघ ने इस वर्ष तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया है .संघ के छठ पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका स्मिता छठ मैया के भजनों की प्रस्तुति देंगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहेंगे.
छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज के आस्था और अटूट श्रद्धा का पर्व है. इस पर्व को श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जा रहा है.