भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों ही ग्रहण का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर जरूर पड़ता है. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर यानि मंगलवार को है. चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण को अशुभ मानने के कारण गर्भवती महिलाएं अगर घर से बाहर नहीं निकलती हैं तो महिला और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ता है. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाएं इस चंद्र ग्रहण के दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी:
- गर्भवती महिलाओं को सूतक के दौरान भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना जरूरी होता.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कुछ काटना, छीलना, तलना, छौंकना या बघारना नहीं चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को गलती से भी चाकू, छुरी जैसी धारदार चीजों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई या काटने-छीलने के काम से बचना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इस दौरान घर के अंदर रहना बेहतर होता है.
- ग्रहण के समय उत्सर्जित होने वाली नकारात्मक ऊर्जा गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
- गर्भवती महिला को ग्रहण काल में बिना देव मूर्ति स्पर्श किए जप करना चाहिए.
- मान्यताओं के अनुसार जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा अनाज और पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और ग्रहण समाप्त होने के बाद उसे आदर सहित किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें.
ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें गर्भवती महिलाएं: मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ग्रहण की नकारात्मक विकिरण बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. इस दौरान घर में भी भगवान के मंदिर को ढक देना चाहिए.पूजा-पाठ करना चाहिए. किसी भी स्त्री, पुरुष, बच्चे को सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही कुछ भी काटने, छीलने से बचाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहिए, उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए.
Lunar Eclipse 2022: 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण, देश के सभी शहरों में ग्रहण निकलने का जानें समय
ग्रहण के बाद ऐसे करें स्नान: चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वह भोजन ना करें. इस दौरान वह केवल फलाहार करें. इसके अलावा किसी भी तरह की नुकीली वस्तुओं से दूर रहें. इससे होने वाले शिशु को नुकसान हो सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि, चंद्र ग्रहण के दौरान बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए. ग्रहण जब खत्म हो जाएं तब सबसे पहले गर्भवती महिला को स्नान करना चाहिए, अगर यह संभव हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.
ग्रहण के प्रकोप से बचने का उपाय: चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं चंद्र देव की पूजा कर सकती हैं. इसके अलावा उन्हें जाप और पाठ करना चाहिए. ग्रहण के प्रकोप से खुद को और अपने गर्भस्थ शिशु को बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंत्रों का जाप करने से गर्भवती महिलाओं के ऊपर तरंगों का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.