भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में एक लुटेरे ने 11वीं की छात्रा के गले से चेन लूटकर भागने का प्रयास किया गया, हालांकि छात्रा के साहस और हौसले की वजह से लुटेरा ज्यादा दूर तक भागने में कामयाब नहीं हो सका और स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार नरसिंहपुर की रहने वाली 15 साल की छात्रा कोहेफिजा स्थित पंचवटी कॉलोनी में अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही है. वह एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है. सोमवार शाम के समय छात्रा पैदल कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. जब वह पंचवटी कॉलोनी के पास पहुंची, इसी के दौरान पीछे से एक लुटेरा आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा.
छात्रा ने हार नहीं मानी और लुटेरे के पीछे दौड़ लगा दी. छात्रा को चिल्लाते देख वहां मौजूद लोगों ने मामले को भांपने में जरा भी देर नहीं लगाई और कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया. हालांकि जब लुटेरे को पुलिस के हवाले किया गया, तो पुलिस के सामने भी वह अपनी आइडेंटी दिखाने की बात करने लगा. इस पर पुलिस ने अपना आपा खो दिया और लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी.