भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहैफिजा थाना क्षेत्र तहत एक सोती हुई महिला के गले से आरोपी चेन और पास में रखा मोबाइल चुरा कर ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं.
सोती हुई बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि चोर घर में रेकी कर रहा था और जैसे ही बुजुर्ग महिला सोने को चली गई वैसे ही आरोपी पहुंचा और उसके गले से चेन और उसके पास रखे मोबाइल चुरा कर ले गया. जिसके बाद जब वह सो के उठी तो उसने देखा कि उसके गले से चेन और उसका मोबाइल कहीं गुम गया तो वह घर में ढूढने लगी. लेकिन जब बुजुर्ग महिला ने सीसीटीवी में देखा तो एक युवक उनके घर से बाहर जाता हुआ दिखा. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 100 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 11 लाख आंकी गई है, तो वहीं दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गोविंदपुरा पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला शामिल है. जिनके पास से 4 किलो से ऊपर गांजा बरामद किया गया है. यह मंडीदीप से गांजा लेकर भोपाल पहुंचे थे. वहीं ड्रग्स तस्कर राघौगढ़ गुना जिले से ड्रग्स लेकर भोपाल खपाने पहुंचा था. करौंद मंडी के पास इसे रंगे हाथ मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा गया है. ड्रग्स तस्कर से पूछताछ में पाया गया कि वह ड्रग्स बेचने भोपाल छात्रों की डिमांड पर आया है.