भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 सालों के बाद सत्ता में वापस आई कांग्रेस का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में जमकर जश्न मनाया. बैंड बाजों के साथ अतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. देर शाम कांग्रेस कार्यालय में बैंड बाजों के साथ गायन प्रस्तुत किया गया, इस दौरान कई संगीत टोलियों ने महात्मा गांधी के प्रिय गीत गाए गए.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में जिला अध्यक्षों का संबोधन भी हुआ. कांग्रेस कार्यालयों को झिलमिल रोशनी से सजाया गया था, तो वहीं देर शाम जमकर आतिशबाजी भी की गई और एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हो गया है और इस साल के दौरान उन्होंने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिसका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिला है. सलूजा का कहना है कि शासन के जन कल्याणकारी जन हितैषी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि, 'इस एक साल को बेमिसाल के रूप में मनाया जा रहा है, कांग्रेस ने चुनाव के समय एक का नारा दिया था 'वक्त है बदलाव का', मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस नारे को अपने कार्यकाल के दौरान चरितार्थ करके दिखाया है'.