ETV Bharat / state

कमल की साड़ी, हाथ में भगवा रंग का गुलाल, जीत के जश्न में ऐसा नाचा भोपाल - राजधानी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूं लगाए ठुमके, होली-दिवाली का जश्न भी है इससे पीछे

बीजेपी की जीत पर कुछ ऐसे नाचा भोपाल
author img

By

Published : May 24, 2019, 8:46 AM IST

भोपाल। बीजेपी की धमाकेदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. राजधानी में कार्यकर्ताओं ने होली और दिवाली मनाकर जीत का जश्न मनाया. कोई कमल साड़ी पहनकर निकला तो कोई नाचता-गाता खुशी मनाता नजर आया.

बीजेपी की जीत पर कुछ ऐसे नाचा भोपाल

पहले तो कार्यकर्तायों ने पटाखे जलाकर जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसी आतिशबाजी की जिसके सामने शायद दिवाली का जश्न भी फीका पड़ जाए.

बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को भगवा रंग का गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. महिला हो या पुरूष, जवान हो या बुजुर्ग, सभी बीजेपी की जीत के रंग में रंगे नजर आए. कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस कर जीत की खुशी मनाई.

भोपाल। बीजेपी की धमाकेदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. राजधानी में कार्यकर्ताओं ने होली और दिवाली मनाकर जीत का जश्न मनाया. कोई कमल साड़ी पहनकर निकला तो कोई नाचता-गाता खुशी मनाता नजर आया.

बीजेपी की जीत पर कुछ ऐसे नाचा भोपाल

पहले तो कार्यकर्तायों ने पटाखे जलाकर जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसी आतिशबाजी की जिसके सामने शायद दिवाली का जश्न भी फीका पड़ जाए.

बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को भगवा रंग का गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. महिला हो या पुरूष, जवान हो या बुजुर्ग, सभी बीजेपी की जीत के रंग में रंगे नजर आए. कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस कर जीत की खुशी मनाई.

Intro:प्रदेश कार्यलय bjp की जीत के साथ त्योहारों का दौर शुरू हुआ, और कार्यकर्तायों ने जमकर पठाके चलाए,आतिशबाजी कर दिवाली मनाई, तो वही भगवा गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई देते हुए, होली के रंगों की तरह एक दूसरे को रँगा


Body:कितना उत्साह देखने को मिला प्रदेश कार्यालय में , जानकरी ली हमारे साथी सूरज शर्मा wt


Conclusion:होली की तरह एक दूसरे को भगवा रंग लगाते हुए, और dj पर थिरकती हुई महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.