भोपाल। बीजेपी की धमाकेदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. राजधानी में कार्यकर्ताओं ने होली और दिवाली मनाकर जीत का जश्न मनाया. कोई कमल साड़ी पहनकर निकला तो कोई नाचता-गाता खुशी मनाता नजर आया.
पहले तो कार्यकर्तायों ने पटाखे जलाकर जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसी आतिशबाजी की जिसके सामने शायद दिवाली का जश्न भी फीका पड़ जाए.
बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को भगवा रंग का गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. महिला हो या पुरूष, जवान हो या बुजुर्ग, सभी बीजेपी की जीत के रंग में रंगे नजर आए. कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस कर जीत की खुशी मनाई.