ETV Bharat / state

भोपाल रेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट हाउस के बाहर लगाए गए CCTV कैमरे, गैंगरेप के बाद लिया सबक

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:34 PM IST

भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकने वाले रेलवे के अफसरों की निगरानी अब कैमरों के माध्यम से की जाएगी. रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस दो कैमरे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 स्थित वीआईपी रूम के सामने लगा दिए हैं. इससे रूम के अंदर बाहर आने जाने वाले हर अफसर की निगरानी होगी.

Bhopal railway station
भोपाल रेलवे स्टेशन गैंगरेप कांड

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई गैंग रेप की वारदात से रेलवे प्रशासन ने सबक लिया है, रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम करने में रेलवे प्रशासन जुट गया है. इसके लिए रेलवे ने आरपीएफ से सुरक्षा संबंधित एक विशेष रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर सौंपने को कहा था. इस पर आरपीएफ ने आनन-फानन में रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस का मुआयना कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट सौंप दी है. आरपीएफ से मिली रिपोर्ट के आधार सुरक्षा के लिहाज से निगरानी करने के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं.

CCTV cameras installed in front of VIP room of Bhopal railway station
रेलवे ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

ये भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन गैंगरेप मामला: रेलवे ने दोनों कर्मचारी आरोपियों को किया निलंबित

खास बात ये है कि, इन कैमरों को वीआईपी गेस्ट हाउस में आरपीएफ द्वारा चिन्हिंत किए गए स्पॉट्स पर लगाया गया है. अब इन कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद वीआईपी गेस्ट हाउस में कब कौन आया और किस समय निकला, यह सबकुछ कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा.

हालांकि रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में पहले से कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन कुछ स्पॉट्स इन कैमरों की नजर से बच जाते हैं. इधर, नए कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस के चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी और सभी जगहों पर कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी.

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई गैंग रेप की वारदात से रेलवे प्रशासन ने सबक लिया है, रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम करने में रेलवे प्रशासन जुट गया है. इसके लिए रेलवे ने आरपीएफ से सुरक्षा संबंधित एक विशेष रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर सौंपने को कहा था. इस पर आरपीएफ ने आनन-फानन में रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस का मुआयना कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट सौंप दी है. आरपीएफ से मिली रिपोर्ट के आधार सुरक्षा के लिहाज से निगरानी करने के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं.

CCTV cameras installed in front of VIP room of Bhopal railway station
रेलवे ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

ये भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन गैंगरेप मामला: रेलवे ने दोनों कर्मचारी आरोपियों को किया निलंबित

खास बात ये है कि, इन कैमरों को वीआईपी गेस्ट हाउस में आरपीएफ द्वारा चिन्हिंत किए गए स्पॉट्स पर लगाया गया है. अब इन कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद वीआईपी गेस्ट हाउस में कब कौन आया और किस समय निकला, यह सबकुछ कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा.

हालांकि रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में पहले से कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन कुछ स्पॉट्स इन कैमरों की नजर से बच जाते हैं. इधर, नए कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस के चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी और सभी जगहों पर कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी.

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.