भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई गैंग रेप की वारदात से रेलवे प्रशासन ने सबक लिया है, रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम करने में रेलवे प्रशासन जुट गया है. इसके लिए रेलवे ने आरपीएफ से सुरक्षा संबंधित एक विशेष रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर सौंपने को कहा था. इस पर आरपीएफ ने आनन-फानन में रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस का मुआयना कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट सौंप दी है. आरपीएफ से मिली रिपोर्ट के आधार सुरक्षा के लिहाज से निगरानी करने के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं.
![CCTV cameras installed in front of VIP room of Bhopal railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9103250_lll-2.png)
ये भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन गैंगरेप मामला: रेलवे ने दोनों कर्मचारी आरोपियों को किया निलंबित
खास बात ये है कि, इन कैमरों को वीआईपी गेस्ट हाउस में आरपीएफ द्वारा चिन्हिंत किए गए स्पॉट्स पर लगाया गया है. अब इन कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद वीआईपी गेस्ट हाउस में कब कौन आया और किस समय निकला, यह सबकुछ कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा.
हालांकि रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस में पहले से कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन कुछ स्पॉट्स इन कैमरों की नजर से बच जाते हैं. इधर, नए कैमरों के इंस्टॉल हो जाने के बाद रेलवे स्टेशन और वीआईपी गेस्ट हाउस के चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी और सभी जगहों पर कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी.