भोपाल। शहर में हर पांचवे दिन एक हत्या की वारदात को दर्ज किया जा रहा है, जिसमें शामिल एक मर्डर हाई सिक्योरिटी एरिया भोपाल सेंट्रल जेल परिसर के बाहर, तो दूसरी तलैया थाने के मेन गेट पर ही किया गया है. जिससे शांति का टापू कहे जाने वाले भोपाल पर बदनुमा दाग चस्पा हो रहे हैं लगातार हो रहे हत्याकांड से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
20 जनवरी 2020 को गांधीनगर के पारदी मोहल्ले में नमक सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. गांधीनगर जेल के सामने हत्या के मामले में डीआईजी इरशाद अली ने कहा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. उनकी शिनाख्त पहले ही कर दी गई है और आशा करते हैं कि जल्द ही दोनों आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
थम नहीं रहे मर्डर के केस
25 जनवरी को राजा नाम के युवक को जेल परिसर के बाहर छुरी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में आरोपी वाहिद और इमरान निवासी अशोका गार्डन आज भी फरार हैं, इसी थाना क्षेत्र में ऑटो चालक असलम निवासी रंभा नगर डीआईजी बंगला के पास को दो बदमाशों ने हत्या कर सुनसान में फेंक दिया था.
29 जनवरी को श्याम लाल उर्फ गट्टू जाटव को अज्ञात लोगों ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और नाले में बॉडी को फेंक दी थी. इस मामले में भी आरोपी बेसुराग हैं, जनवरी महीने में ही रूपेश बाथम को दो भाइयों ने तलैया थाना मेन गेट के पास गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया था. इसी महीने में चाकू से गोदकर हत्या कांड को अंजाम दिया गया था.