भोपाल| राजधानी के टीटी नगर क्षेत्र में दूसरे के बाथरूम में ताक- झांक करने वाले इंजीनियर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इंजीनियर के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल साउथ टीटी नगर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ बाथरूम में थी. तभी उसने देखा कि कोई उसके बाथरूम में ताक- झांक कर रहा है, पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.