भोपाल। शहर के छोला थाना पुलिस ने एक जालसाज महिला का खुलासा किया है, जो पहले युवकों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराती है और बाद में उनसे शादी कर ब्लैकमेल करती है. इस तरह उसने अब तक सात लोगों को फंसाकर मोटी रकम ऐंठ चुकी है. फिलहाल पुलिस ने चौथे पति की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
महिला ने राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बलात्कार के मामले भी शामिल हैं. महिला बिना तलाक लिए चार शादियां कर चुकी है. शादी करने के बाद महिला पति को ब्लैकमेल करने का काम करती है और पतियों से पैसा ऐठती है. इस तरह उसने सात लोगों को अपना शिकार बनाया है.
इसी कड़ी में आरोपी महिला ने तीन महीने पहले फैजुर रहमान नाम के युवक से शादी की और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया. जिससे परेशान होकर युवक ने छोला थाना पहुंचकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फरियादी के मुताबिक महिला उससे 50 हजार रुपये की देने का दबाव बना रही है. पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग, धोखाधड़ी सहित कई प्रकरणों में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी महिला की तलाश की जा रही है