भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ नोएडा के बाद भोपाल के मिसरोद थाने में राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. शशि थरूर के अलावा दिल्ली के कई बड़े पत्रकारों के खिलाफ भी मिसरोद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह FIR कुछ समाजसेवी और संगठनों की शिकायत पर दर्ज की गई है.
किसानों को आंदोलन के लिए भड़काने का आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर गलत ट्वीट करने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा दिल्ली के कई बड़े संस्थानों के पत्रकारों पर भी गलत जानकारी पोस्ट करने के आरोप लगे हैं.
आरोप यह भी है कि शशि थरूर और कुछ पत्रकारों ने गलत जानकारी दे किसानों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काने का काम किया है. इसी को लेकर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और कई बड़े पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
FIR में इनके नाम
- राजदीप सरदेसाई
- मृणाल पांडे
- परेशनाथ
- अनंतनाथ
- विनोद के जोस
राजधानी के कई थानों में हुई शिकायत
बताया जा रहा है कि मिसरोद थाने के अलावा भी समाजसेवी संगठनों ने भोपाल की कई थानों में शिकायती आवेदन देकर शशि थरूर समेत कुछ पत्रकारों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. माना जा रहा है कि मिसरोद थाने के बाद राजधानी के कुछ और भी थानों में एफ आईआरदर्ज की जा सकती है.