जशपुरः दुर्गा विसर्जन चल समारोह में पत्थलगांव में गांजे से भरी हुई कार ने कई लोगों को कुचल दिया था. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने कार मालिक को एमपी के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सम्बंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा (procession) में बाजारपारा दुर्गा पंडाल के पास से निकाली गई थी.
इसी दौरान जशपुर की ओर से से एक मैरून रंग की कार MP18C5319 के ड्रायवर ने दुर्गा विसर्जन की रैली में मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दिया. लोगों को रौंदते हुए कार चालक फरार हो गया. दुर्घटना में घायल गौरव अग्रवाल (20) की शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. साथ ही 16 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने पर धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, कहा- '11 महीने का हिसाब मांगने वाले, पहले 16 साल का हिसाब दें'
मध्य प्रदेश में हुई मालिक की गिरफ्तारी
घटना में इस्तेमाल होने वाले वाहन के नंबर MP18C5319 से मालिक का पता कर मालिक गौतम सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को सिंगरौली (मप्र) के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम ने सिंगरौली में नवानगर मेगामार्ट के सामने रहने वाला आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना के लिए उड़ीसा भेजा गया है.