भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रदेश में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से सभी शासकीय कामों में देरी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे सभी प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ हो रही हैं. 5 जून से शिक्षक पद के अभ्यार्थी पूर्व में अपलोड दस्तावेजों में सुधार कर सकते हैं, इसके अलावा सत्यापन की प्रक्रिया 29 जून से शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें, प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से करीब 20 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अटक गई थी, जो अब पुनः प्रारंभ हो सकेगी. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि 1 सितंबर तक सभी चयनित शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में नियुक्ति दे दी जाए, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
सत्यापन प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बुधवार को लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक गौतम सिंह ने बैठक की, इस बैठक में कोविड-19 से किस तरह से सुरक्षा की जानी है, इसे लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई क्योंकि, यदि कोई केंद्र कंटेनमेंट क्षेत्र में आ रहा है तो उस केंद्र को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभ्यार्थियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे देखते हुए सभी अभ्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए जिले में एक निर्धारित स्लॉट के अनुसार आमंत्रित किया जाएगा, ये स्लॉट करीब 2 घंटे का रहेगा.
ये भी पढ़ेंः 12वीं कक्षा की शेष परीक्षा में शामिल होगें 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी, तैयारी पूरी
लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने इस बारे में जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती के तहत प्रावधिक चयन सूची और प्रावधिक प्रतीक्षा सूची के अभ्यार्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही पूर्व में अपलोड किए गए दस्तावेजों में हुई गलतियों में सुधार करने एवं सत्यापन के लिए पहले से चयनित जिले में परिवर्तन करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. इसके लिए अलग-अलग तिथियां भी घोषित की गई हैं.
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यार्थी के लिए दिनांक 5 जून 2020 से 12 जून 2020 तक तिथि तय की गई है, इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यार्थियों के लिए दिनांक 10 जून से 24 जून 2020 की तिथि तय की गई है. उच्च माध्यमिक स्कूल के 15 हजार और माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों पर भर्ती होना है, जिसे लेकर अब प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.