भोपाल। संविदा पर सीनियर टीबी लेबोरेटरी, सुपरवाइजर एसटीएलएस और लैब टेक्नीशियन एलटी के रिक्त पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थी स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिलने पहुंचे. जहां इन सबने मिलकर अपनी ज्वाइनिंग को जल्द से जल्द कराने की मांग रखी और ज्वाइनिंग के लिए प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि हम सब यहां एसटीएलएस और एलटी की ज्वाइनिंग के लिए आए हैं. हमारी परीक्षा हो चुकी है जिसका परिणाम भी आ गया, यहां तक कि मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है और चॉइस फिलिंग भी हो चुकी है. उसके बाद भी 8 महीने से हम लोग सिर्फ ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं.
अभ्यर्थी ने बताया कि कई बार हम लोग एनएचएम ऑफिस गए. मंत्रियों से मिलने के बाद भी हमें अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है, ना ही हम लोगों को यह बताया जा रहा है कि कब तक ज्वाइनिंग होगी. उसके अलावा एक समस्या यह भी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 3 महीने के लिए इन्हीं पदों पर जिला स्तर पर अस्थाई नियुक्तियां कर रहा है और जो लोग इसमें चयनित हो रहे हैं. उन्हें 3 महीने बाद एक्सटेंशन देकर उनकी सेवा बढ़ाई जा रही हैं और हम लोगों को कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. जिसके लिए हमेशा एक बार फिर ज्ञापन देने पहुंचे हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2 नवंबर 2019 को सीनियर टीवी लेबोरेट्री सुपरवाइजर के 213 और लैब टेक्नीशियन के 377 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी. जिसका परिणाम 27 नवंबर 2019 को घोषित किया गया. वहीं मेरिट लिस्ट 2 जनवरी 2020 को जारी करने के बाद चॉइस फिलिंग भी करा दी गई थी, लेकिन अब तक इन पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं दी गई है.