भोपाल। कमलनाथ सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कृषि मंत्री सचिन यादव को निर्देश दिए हैं किसानों को अमानक खाद, बीज और रसायन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कड़ी में कार्रवाई शुरू हो चुकी है. कृषि विभाग ने तय किया है कि अब मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ताकि प्रदेश के किसानों को सही खाद और बीज मिले और वे अच्छे से खेती कर पाएं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रही. उस सरकार ने मिलावटखोरों का संरक्षण किया है. किसानों के साथ छलावा कर उनको अमानक खाद, बीज और रसायन देते रहे.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, सरकार बनने के बाद हमने इस समस्या को गंभीरता से लिया है. हमने समय- समय पर कार्रवाई की और देखा कि भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. अब हम ये सुनिश्चित करेंगे कि, किसान भाइयों को सही और मानक स्तर के खाद बीज और रसायन मिले. ताकि वे अच्छे से खेती करें और अपना जीवन स्तर सुधारें.