भोपाल। भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद देश में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिससे तहत देश के कई हिस्सों में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है और चीनी समानो का वहिष्कार भी किया जा रहा है. इसी क्रंम में भोपाल में भी सद्भावना अधिकार मंच और न्यू मार्केट व्यापारी संघ ने टाप एण्ड टाउन के सामने जनजागरूकता अभियान चलाकर, चीन के उत्पादों का वहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर स्टीकर चिपकाए और ग्राहकों से भी चीन के सामान का वहिष्कार करने की आग्रह किया.
सद्भावना अधिकार मंच संस्था के प्रदेश संयोजक दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जिस तरह से चीन ने गलवान की घांटी में भारत के सैनिकों को शहिद किया, उसका रोष देश की 130 करोड़ जनता में है. देश का प्रत्येक आदमी चीन के खिलाफ आंदोलित है. अब वह समय आ गया है कि चीन को आर्थिक मोर्चे पर नेस्तानावुत करने की जरूरत है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की, और न न्यू मार्केट में दुकानों पर बॉयकॉट चीनी लिखे स्लोगन चिपकाए.