ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : खुद को BJP कार्यकर्ता बताया और फिर CM से मिलवाने का झांसा देकर महिला से रेप - महिला को बाइक से घर ले गया आरोपी

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर में शहडोल की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताकर महिला को झांसा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलवाने के बहाने अपने घर ले गया. अपने घर में महिला से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Called himself a BJP worker raped woman) (Raped on pretext of meeting with CM)

Called himself a BJP worker raped woman
सीएम से मिलवाने का झांसा देकर महिला से रेप
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:51 PM IST

भोपाल। शाहपुरा थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया 35 साल की महिला शहडोल जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह गांव में रजिस्ट्री का काम करती है. आरोपी सुनील गुप्ता भी वहीं पर रजिस्ट्री का काम करता था. इसलिय वह उसे जानती थी. फिलहाल सुनील भोपाल में गुलमोहर कॉलोनी शाहपुरा में रह रहा है.

महिला को झांसे में लिया : पुलिस ने बताया कि सुनील गुप्ता खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है. गत वर्ष नवंबर महीने में पीड़िता भोपाल आई थी और अशोका गार्डन में एक परिचित के घर रुकी थी. उसे कुछ काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना था. काफी प्रयास के बाद भी उसकी मुख्यमंत्री से से मुलाकात नहीं हो सकी. उसने सुनील गुप्ता को कॉल कर सीएम से मुलाकात करने की बात कही.

Indore Crime News : बैंक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने के बाद किया युवती से रेप, आरोपी की तलाश

महिला को बाइक से घर ले गया आरोपी : इसके बाद सुनील ने महिला से कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलाने में उसकी मदद करेगा. 4 नवंबर 2022 को सुनील ने महिला को कॉल कर बताया कि भोपाल के आईएसबीटी तक आ जाओ. मेरे एक परिचित से बात हो गई है, वह सीएम से तुम्हारी मुलाकात करा देगा. महिला आरोपी के कहे अनुसार आईएसबीटी पहुंची. आरोपी वहां से उसे अपनी बाइक पर बिठाकर अपने घर ले गया और कहने लगा कि इंतजार करो, उसका परिचित आने वाला है. इस दौरान आरोपी ने उससे रेप किया. (Called himself a BJP worker raped woman) (Raped on pretext of meeting with CM)

भोपाल। शाहपुरा थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया 35 साल की महिला शहडोल जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह गांव में रजिस्ट्री का काम करती है. आरोपी सुनील गुप्ता भी वहीं पर रजिस्ट्री का काम करता था. इसलिय वह उसे जानती थी. फिलहाल सुनील भोपाल में गुलमोहर कॉलोनी शाहपुरा में रह रहा है.

महिला को झांसे में लिया : पुलिस ने बताया कि सुनील गुप्ता खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है. गत वर्ष नवंबर महीने में पीड़िता भोपाल आई थी और अशोका गार्डन में एक परिचित के घर रुकी थी. उसे कुछ काम के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना था. काफी प्रयास के बाद भी उसकी मुख्यमंत्री से से मुलाकात नहीं हो सकी. उसने सुनील गुप्ता को कॉल कर सीएम से मुलाकात करने की बात कही.

Indore Crime News : बैंक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने के बाद किया युवती से रेप, आरोपी की तलाश

महिला को बाइक से घर ले गया आरोपी : इसके बाद सुनील ने महिला से कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलाने में उसकी मदद करेगा. 4 नवंबर 2022 को सुनील ने महिला को कॉल कर बताया कि भोपाल के आईएसबीटी तक आ जाओ. मेरे एक परिचित से बात हो गई है, वह सीएम से तुम्हारी मुलाकात करा देगा. महिला आरोपी के कहे अनुसार आईएसबीटी पहुंची. आरोपी वहां से उसे अपनी बाइक पर बिठाकर अपने घर ले गया और कहने लगा कि इंतजार करो, उसका परिचित आने वाला है. इस दौरान आरोपी ने उससे रेप किया. (Called himself a BJP worker raped woman) (Raped on pretext of meeting with CM)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.