भोपाल। प्रदेश सरकार लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कड़े नियम भी बनाए हैं, जिसके तहत कई आरोपियों पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.
2 दिन पहले ही सांची दुग्ध संघ के वाहन में क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपी दूध में यूरिया और सिंथेटिक दूध मिला रहे थे. इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने अधिकारियों से सांची दूध टैंकर में मिलावट की घटना की विस्तृत जानकारी ली है. उन्होंने इस तरह के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
विभागीय समीक्षा करते हुए पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने सांची दूध में मिलावट की घटना को लेकर सभी अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि दूध में मिलावट करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि संबंधित दूध टैंकर के मालिक योगेंद्र पांडे को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और इस घटना की एफआईआर रविवार को ही थाने में दर्ज करा दी गई है. टैंकर के मालिक पर रासुका में केस दर्ज किया गया है. घटना की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. उन्होंने अपर मुख्य सचिव से कहा है कि एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर भी जल्द किया जाए.
मंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि दूध टैंकर के संदिग्ध मार्गों को चिन्हित कर उनकी विशेष मॉनिटरिंग करने के लिए टीम बनाई जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो और साथ ही दूध की जांच भी पूरी जिम्मेदारी से की जाए. किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और गलत काम करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
प्रबंध संचालक शम्सुद्दीन ने क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए और अधिक सेंसेटिव इक्यूपमेंट की आवश्यकता पर जोर दिया. अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया गया कि संबंधित टैंकर मालिक का भुगतान रोक दिया गया है.