भोपाल। लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. आज सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधायकों को मंत्रिपद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएगी. राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस बार शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कई पुराने चेहरों को दरकिनार कर नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. हालांकि क्षेत्र के हिसाब से देखा जाए तो, भोपाल से रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, इंदौर से उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, मालवा से यशपाल सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पटेल, बुंदेलखंड से गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह तो एससी कोटे के हरिशंकर खटीक, ग्वालियर चंबल से अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाहा, महाकौशल से अशोक रोहाणी के नाम शामिल हो सकते हैं. इसी तरह सिंधिया गुट से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, प्रदुमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बिसाहूलाल सिंह, एदल सिंह कंसाना, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.