भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात का दौर चला. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक आरएसएस कार्यालय भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, वहां पर संघ नेताओं से शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है और मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह दी जा रही है उनके नामों पर चर्चा की गई है.
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की है, लॉकडाउन के तीसरा चरण खत्म होने के बाद 18 मई के आसपास मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें 23 से 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जिनमें 8 सिंधिया समर्थक भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.