ETV Bharat / state

संगीत और नुक्कड़ नाटक के द्वारा CAA का विरोध, छात्रों ने दी कई प्रस्तुतियां - नुक्कड़ नाटक

भोपाल में सीएए और एनपीआर के विरोध में 1 जनवरी से चल रहे सत्याग्रह में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति दी.

caa-protests-through-music-and-street-plays-bhopal
संगीत और नुक्कड़ नाटक के द्वारा सीएए का विरोध
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:02 PM IST

भोपाल। इकबाल मैदान भोपाल में एनआरसी,सीएए और एनपीआर के विरोध में 1 जनवरी से चल रहे सत्याग्रह में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति दी, जिसमें युवा गाते बजाते और अपनी हक की बात संगीतमय अंदाज से करते हुए विरोध का शांतिपूर्ण तरीका दिखाते नजर आए. इस मौके पर पूर्व आईएएस शान श्रीकांत सेंथिल भी शामिल थे.

संगीत और नुक्कड़ नाटक के द्वारा सीएए का विरोध


छात्रों और सोशल एक्टिविस्ट समूह इकलाब बैंड ने तालियों ड्रम सिंथेसाइजर के साथ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता और दुष्यंत कुमार की गजल के माध्यम से विरोध जताया गया. इसी अवसर पर परिंदे पीस ग्रुप के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कागज नहीं दिखाएंगे पेश किया. इस नाटक में दिखाया गया कि अभी भी ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं, जिनके पास अपने बाप दादा के कागज नहीं है.


सर्द हवा और 12 डिग्री तापमान पर भी इकबाल मैदान भोपाल का माहौल गर्म रहा , बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करते रहे. इकलाब बैंड के पियोली और प्रियांश ने गायन की कमान संभाली थी जबकि म्यूजिक दिया था पीयूष सार्थक और मेल्विन ने.

भोपाल। इकबाल मैदान भोपाल में एनआरसी,सीएए और एनपीआर के विरोध में 1 जनवरी से चल रहे सत्याग्रह में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति दी, जिसमें युवा गाते बजाते और अपनी हक की बात संगीतमय अंदाज से करते हुए विरोध का शांतिपूर्ण तरीका दिखाते नजर आए. इस मौके पर पूर्व आईएएस शान श्रीकांत सेंथिल भी शामिल थे.

संगीत और नुक्कड़ नाटक के द्वारा सीएए का विरोध


छात्रों और सोशल एक्टिविस्ट समूह इकलाब बैंड ने तालियों ड्रम सिंथेसाइजर के साथ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता और दुष्यंत कुमार की गजल के माध्यम से विरोध जताया गया. इसी अवसर पर परिंदे पीस ग्रुप के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कागज नहीं दिखाएंगे पेश किया. इस नाटक में दिखाया गया कि अभी भी ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं, जिनके पास अपने बाप दादा के कागज नहीं है.


सर्द हवा और 12 डिग्री तापमान पर भी इकबाल मैदान भोपाल का माहौल गर्म रहा , बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करते रहे. इकलाब बैंड के पियोली और प्रियांश ने गायन की कमान संभाली थी जबकि म्यूजिक दिया था पीयूष सार्थक और मेल्विन ने.

Intro:भोपाल इकबाल मैदान भोपाल में एनआरसी सीएए और एनपीआर का के विरोध में 1 जनवरी से चल चल रहे सत्याग्रह में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति दी जिसमें युवा गाते बजाते और अपनी हक की बात संगीतमय अंदाज से करते हुए विरोध का शांतिपूर्ण तरीका दिखाते नजर आए इस मौके पर पूर्व आईएएस शान शशीकांत सेंथिल भी शामिल थे


Body:भोपाल के छात्रों और सोशल एक्टिविस्ट समूह इंकलाब बैंड ने तालियों ड्रम सिंथेसाइजर के साथ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता हम देखेंगे लाजिम है कि हम भी देखेंगे वह दिन की जिसका वादा है जो लोहे अजल में लिखा है और दुष्यंत कुमार की ग़ज़ल सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश यही है कि सूरत बदलनी चाहिए इसी अवसर पर परिंदे पीस ग्रुप के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कागज नहीं दिखाएंगे पेश किया इस नाटक में दिखाया गया कि अभी भी ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं जिनके पास अपने बाप दादा के कागज नहीं है जिससे पता नहीं चलेगा कि उनकी पहचान क्या है फिर तो बेहतर है कि लोग कहे कि हम कागज नहीं दिखाएंगे


Conclusion:सर्द हवा और 12 डिग्री तापमान पर भी इकबाल मैदान भोपाल का माहौल गर्म रहा उर्फ बड़ी संख्या के अंदर लोग विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करते रहे इंकलाब बैंड के पियोली और प्रियांश ने गायन की कमान संभाली थी जबकि म्यूजिक दिया था पीयूष सार्थक और मेल्विन ने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.