भोपाल। इकबाल मैदान भोपाल में एनआरसी,सीएए और एनपीआर के विरोध में 1 जनवरी से चल रहे सत्याग्रह में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति दी, जिसमें युवा गाते बजाते और अपनी हक की बात संगीतमय अंदाज से करते हुए विरोध का शांतिपूर्ण तरीका दिखाते नजर आए. इस मौके पर पूर्व आईएएस शान श्रीकांत सेंथिल भी शामिल थे.
छात्रों और सोशल एक्टिविस्ट समूह इकलाब बैंड ने तालियों ड्रम सिंथेसाइजर के साथ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता और दुष्यंत कुमार की गजल के माध्यम से विरोध जताया गया. इसी अवसर पर परिंदे पीस ग्रुप के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कागज नहीं दिखाएंगे पेश किया. इस नाटक में दिखाया गया कि अभी भी ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं, जिनके पास अपने बाप दादा के कागज नहीं है.
सर्द हवा और 12 डिग्री तापमान पर भी इकबाल मैदान भोपाल का माहौल गर्म रहा , बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करते रहे. इकलाब बैंड के पियोली और प्रियांश ने गायन की कमान संभाली थी जबकि म्यूजिक दिया था पीयूष सार्थक और मेल्विन ने.