ETV Bharat / state

सटोरियों का नया तरीका ... कार में घूमकर आईपीएल मैचों पर खिलाते थे सट्टा, पुलिस ने ऐसे दबोचा - कार में घूमकर आईपीएल मैचों पर सट्टा

राजधानी भोपाल में पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले हाईटेक गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर कई मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद की है. ये सटोरिए कार में घूम-घूमकर सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे थे. ( Satta on IPL in mooving car) (Online satta in IPL matches)

Online satta in IPL matches
कार में आईपीएल मैचों पर सट्टा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:59 PM IST

भोपाल। जैसे ही आईपीएल शुरू होता है तो क्रिकेट प्रेमियों के अलावा क्रिकेट पर सट्टा खेलने वालों की भी खुशी दोगुनी हो जाती है. हाईटेक हो चुके सट्टेबाजी के इस अवैध काम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल क्राइम ब्रांच को काफी दिन से सट्टेबाजी के बारे में सूचनाएं मल रही थीं. इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवा रहे हैं युवकों को गिरफ्तार किया है.

हाईटेक हो चुके हैं सटोरिए : राजधानी में हाईटेक हो चुके सटोरिए पुलिस को चकमा देने के लिए कार से घूमकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खेलते हुए तीन आरोपीयों को धर दबोचा गया. उनके पास से पुलिस को कई फोन मिले हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप बरामद किया गया है. आरोपियो ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका निकाला था. ये सटोरिए कार में घूम- घूमकर सट्टा लगवाते थे. कार में ही वे अपने लैपटॉप से हिसाब-किताब कर रहे थे. सटोरिए और सट्टा लगवाने की आईडी व पासवर्ड भी उपलब्ध कराते थे.

इंदौर में आईपीएल मैचों पर खिला रहे थे सट्टा, दो लोगों को दबोचा, पूरा नेटवर्क सर्च कर रही पुलिस

साइड के माध्यम से खिलवाते थे सट्टा : ये सटोरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाते हैं. इसके लिए वे classicexch99.com साइट का उपयोग करते थे. ऑनलाइन सट्टा खेलने के शौकीन लोगों को ये बाकायदा आइडी और पासवर्ड देदेते थे. भोपाल क्राइम ब्रांच द्व्रारा classicexch99.comकी साइट को ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही. अब पुलिस इनके आगे की कड़ी को तलाशने में लगी है. वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस ने सूचना के आधार पर भोपाल के बरखेड़ी चौकी के पास मोबाइल फोन से आईपीएल मैचों पर सट्टा खेलते हुए दो आरोपी को धर दबोचा. इनके पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है. ( Satta on IPL in mooving car)

( Online satta in IPL matches)

भोपाल। जैसे ही आईपीएल शुरू होता है तो क्रिकेट प्रेमियों के अलावा क्रिकेट पर सट्टा खेलने वालों की भी खुशी दोगुनी हो जाती है. हाईटेक हो चुके सट्टेबाजी के इस अवैध काम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल क्राइम ब्रांच को काफी दिन से सट्टेबाजी के बारे में सूचनाएं मल रही थीं. इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवा रहे हैं युवकों को गिरफ्तार किया है.

हाईटेक हो चुके हैं सटोरिए : राजधानी में हाईटेक हो चुके सटोरिए पुलिस को चकमा देने के लिए कार से घूमकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खेलते हुए तीन आरोपीयों को धर दबोचा गया. उनके पास से पुलिस को कई फोन मिले हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप बरामद किया गया है. आरोपियो ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका निकाला था. ये सटोरिए कार में घूम- घूमकर सट्टा लगवाते थे. कार में ही वे अपने लैपटॉप से हिसाब-किताब कर रहे थे. सटोरिए और सट्टा लगवाने की आईडी व पासवर्ड भी उपलब्ध कराते थे.

इंदौर में आईपीएल मैचों पर खिला रहे थे सट्टा, दो लोगों को दबोचा, पूरा नेटवर्क सर्च कर रही पुलिस

साइड के माध्यम से खिलवाते थे सट्टा : ये सटोरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाते हैं. इसके लिए वे classicexch99.com साइट का उपयोग करते थे. ऑनलाइन सट्टा खेलने के शौकीन लोगों को ये बाकायदा आइडी और पासवर्ड देदेते थे. भोपाल क्राइम ब्रांच द्व्रारा classicexch99.comकी साइट को ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही. अब पुलिस इनके आगे की कड़ी को तलाशने में लगी है. वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस ने सूचना के आधार पर भोपाल के बरखेड़ी चौकी के पास मोबाइल फोन से आईपीएल मैचों पर सट्टा खेलते हुए दो आरोपी को धर दबोचा. इनके पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है. ( Satta on IPL in mooving car)

( Online satta in IPL matches)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.