भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल उपचुनाव (By-elections) नहीं होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपचुनाव को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने बाढ़ और फेस्टिवल सीजन के चलते यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और फेस्टिवल सीजन के कारण अभी चुनाव न कराने की मांग की थी, इसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने खाली सीटों पर फिलहाल उपचुनाव (By-elections) नहीं करवाने का फैसला लिया है.
प. बंगाल और ओडिशा में होंगे उपचुनाव
हालांकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 2 और ओडिशा (Odisha) की एक सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इन सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव (By-elections) के लिए वोटिंग होगी और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी. इसमें ओडिशा (Odisha) की पिपली, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर उपचुनाव होना है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती
एमपी में उन सीटों पर होना था उपचुनाव
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections) होने है. इसमें खंडवा (Khandwa) लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (Regaon) और जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने है. खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar singh Chauhan) के निधन से खाली हुई है, जबकि पृथ्वीपुर सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर (Brajendra Singh Rathore), रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Bagri) और जोबट सीट कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) के निधन से खाली हुई है.