ETV Bharat / state

आज से वन विहार में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा तितली पार्क, कर सकेंगे रंग बिरंगी तितलियों का दीदार - Van Vihar bhopal

लॉकडाउन के दौरान वन विहार में तितली पार्क का लोकार्पण किया गया था. लेकिन पर्यटकों के लिए इसे आज खोल दिया जाएगा आज से लोग जाकर इसे देख सकेंगे.

Butterfly Park will be opened for tourists from today
आज से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा तितली पार्क
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:41 AM IST

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए 24 जुलाई से शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसकी वजह से शहर के वन विहार को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही यहां बनाए गए नवनिर्मित तितली पार्क का लोकार्पण प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने किया था. लेकिन इस तितली पार्क का दीदार आम लोगों को नहीं हो पाया था, वहीं लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब लोग आसानी से इस तितली पार्क का दीदार कर सकेंगे .

Symbol large size butterfly on the main door
मुख्य द्वार पर प्रतीक स्वरूप बड़े आकार की तितली

आज से वन विहार में बनाए गए तितली पार्क को आम पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. तितली पार्क में कई तरह की रंग बिरंगी तितलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी, क्योंकि इसमें कई प्रकार की तितलियों को सम्मिलित किया गया है. इस दौरान लोग यहां पर आकर तितलियों के साथ फोटो भी ले सकेंगे .

बता दें कि वन विहार नेशनल पार्क प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान पार्क के अंदर तितली केंद्र विकसित करने का काम पूरा कर लिया था. यह पार्क के अंदर मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर बनाया गया है, इसके मुख्य द्वार पर प्रतीक स्वरूप बड़े आकार की तितली बनाई गई है.

तितलियों की देखरेख के लिए यहां पर विशेष तौर पर वनकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. इस पार्क की खास बात यह है कि यहां पर कई चीजें कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई हैं, जो लोगों को काफी पसंद आएंगी.

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए 24 जुलाई से शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसकी वजह से शहर के वन विहार को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही यहां बनाए गए नवनिर्मित तितली पार्क का लोकार्पण प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने किया था. लेकिन इस तितली पार्क का दीदार आम लोगों को नहीं हो पाया था, वहीं लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब लोग आसानी से इस तितली पार्क का दीदार कर सकेंगे .

Symbol large size butterfly on the main door
मुख्य द्वार पर प्रतीक स्वरूप बड़े आकार की तितली

आज से वन विहार में बनाए गए तितली पार्क को आम पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. तितली पार्क में कई तरह की रंग बिरंगी तितलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी, क्योंकि इसमें कई प्रकार की तितलियों को सम्मिलित किया गया है. इस दौरान लोग यहां पर आकर तितलियों के साथ फोटो भी ले सकेंगे .

बता दें कि वन विहार नेशनल पार्क प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान पार्क के अंदर तितली केंद्र विकसित करने का काम पूरा कर लिया था. यह पार्क के अंदर मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर बनाया गया है, इसके मुख्य द्वार पर प्रतीक स्वरूप बड़े आकार की तितली बनाई गई है.

तितलियों की देखरेख के लिए यहां पर विशेष तौर पर वनकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. इस पार्क की खास बात यह है कि यहां पर कई चीजें कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई हैं, जो लोगों को काफी पसंद आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.