भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए 24 जुलाई से शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसकी वजह से शहर के वन विहार को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही यहां बनाए गए नवनिर्मित तितली पार्क का लोकार्पण प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने किया था. लेकिन इस तितली पार्क का दीदार आम लोगों को नहीं हो पाया था, वहीं लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब लोग आसानी से इस तितली पार्क का दीदार कर सकेंगे .
आज से वन विहार में बनाए गए तितली पार्क को आम पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. तितली पार्क में कई तरह की रंग बिरंगी तितलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी, क्योंकि इसमें कई प्रकार की तितलियों को सम्मिलित किया गया है. इस दौरान लोग यहां पर आकर तितलियों के साथ फोटो भी ले सकेंगे .
बता दें कि वन विहार नेशनल पार्क प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान पार्क के अंदर तितली केंद्र विकसित करने का काम पूरा कर लिया था. यह पार्क के अंदर मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर बनाया गया है, इसके मुख्य द्वार पर प्रतीक स्वरूप बड़े आकार की तितली बनाई गई है.
तितलियों की देखरेख के लिए यहां पर विशेष तौर पर वनकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. इस पार्क की खास बात यह है कि यहां पर कई चीजें कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई हैं, जो लोगों को काफी पसंद आएंगी.