ETV Bharat / state

लगातार हो रही चोरी का पुलिस नहीं कर पाई खुलासा तो आरोपी को दबोचकर थाने ले गया व्यापारी - businessman caught the theft

भोपाल के कोलार क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार कई दुकानों में हो रही चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही, जिसके बाद पीड़ित ने खुद ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

businessman caught the theft accused
चोरी करता आरोपी
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:27 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:04 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का फायदा चोर खूब उठा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में भी पिछले एक सप्ताह से लगातार कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोर का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है. लिहाजा, जिसके यहां चोरी हुई, उस व्यक्ति ने खुद ही चोरी करने वाले आरोपी को ढूंढ़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

व्यापारी ने पकड़ा आरोपी

कोलार रोड स्थित एक व्यक्ति की चार दुकानों और एक दफ्तर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हुई, पुलिस को सुराग मिलता न देख व्यापारी ने घटना के पांचवें दिन आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी को 5 दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी कोलार की जिन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इन दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में वो कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी को अपने बेटे के साथ 4 दिनों तक दुकान में ही सोना पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे युवक को ढूंढ़ने में व्यापारी को तब सफलता मिली, जब उसे जानकारी मिली कि जिसे वह तलाश रहा है, वह शाहपुरा झील पर मछली पकड़ रहा है. व्यापारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान चुना भट्टी निवासी दीपक उर्फ घोड़ा चोर के रूप में हुई है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का फायदा चोर खूब उठा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में भी पिछले एक सप्ताह से लगातार कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोर का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है. लिहाजा, जिसके यहां चोरी हुई, उस व्यक्ति ने खुद ही चोरी करने वाले आरोपी को ढूंढ़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

व्यापारी ने पकड़ा आरोपी

कोलार रोड स्थित एक व्यक्ति की चार दुकानों और एक दफ्तर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हुई, पुलिस को सुराग मिलता न देख व्यापारी ने घटना के पांचवें दिन आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी को 5 दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी कोलार की जिन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इन दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में वो कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापारी को अपने बेटे के साथ 4 दिनों तक दुकान में ही सोना पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे युवक को ढूंढ़ने में व्यापारी को तब सफलता मिली, जब उसे जानकारी मिली कि जिसे वह तलाश रहा है, वह शाहपुरा झील पर मछली पकड़ रहा है. व्यापारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान चुना भट्टी निवासी दीपक उर्फ घोड़ा चोर के रूप में हुई है.

Last Updated : May 26, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.