ETV Bharat / state

पटरी पर लौट रहीं व्यवस्थाएं, राजधानी में इन मार्गों पर बस सेवाएं शुरू - भोपाल में बसों का संचालन

जिस तरह से कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, राजधानी में व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. जिले में मंगलवार को छह बसों के साथ मार्ग SR-2 का संचालन प्रारंभ हो गया है.

bhopal bus service
भोपाल बस सर्विस
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:38 PM IST

भोपाल। जिस तरह से कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, राजधानी में व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. जिले में मंगलवार को छह बसों के साथ मार्ग SR-2 का संचालन प्रारंभ हो गया है. कुल छह मार्गों पर 47 बसों का संचालन होगा. बंसों के संचालन से यात्रियों का फायदा पहुंचेगा.

अन्य मार्गों पर बढ़ाई जाएंगी बसें
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा वर्तमान में पांच मार्गों पर 32 बसों के साथ संचालन किया जा रहा है. बसों का संचालन मंगलवार से SR-2 मार्ग पर किया जा रहा है. साथ ही पूर्व में संचालित मार्गों पर बसों की संख्या निम्नानुसार बढ़ाई जा रही है.

मार्गविवरणबसों की संख्या
SR-2 नेहरू नगर से कटरा हिल्स6
TR-1आकृति इको सिटी से चिरायु अस्पताल10
SR-4करौंद से बैरागढ़ चीचली8
SR 1 चिरायु अस्पताल से बैरागढ़ चीचली3
SR 5 अवधपुरी से चिरायु अस्पताल10
TR 4B गांधीनगर से मंडीदीप 10

अनलॉक में भी थमे हैं बसों के पहिए, सरकार को राजस्व का नुकसान तो आम आदमी भी परेशान

इस प्रकार कुल 47 बसों का संचालन कल से प्रारंभ होकर यात्रियों को लाभान्वित करेंगे। उक्त संचालन के उपरांत आकृति इको सिटी बैरागढ़ चीचली भैंसा खेड़ी अवधपुरी नेहरू नगर कटारा हिल्स न्यू मार्केट एमपी नगर के साथ-साथ नए एवं पुराने भोपाल के रहवासियों को सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।Body:1Conclusion:1

भोपाल। जिस तरह से कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, राजधानी में व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. जिले में मंगलवार को छह बसों के साथ मार्ग SR-2 का संचालन प्रारंभ हो गया है. कुल छह मार्गों पर 47 बसों का संचालन होगा. बंसों के संचालन से यात्रियों का फायदा पहुंचेगा.

अन्य मार्गों पर बढ़ाई जाएंगी बसें
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा वर्तमान में पांच मार्गों पर 32 बसों के साथ संचालन किया जा रहा है. बसों का संचालन मंगलवार से SR-2 मार्ग पर किया जा रहा है. साथ ही पूर्व में संचालित मार्गों पर बसों की संख्या निम्नानुसार बढ़ाई जा रही है.

मार्गविवरणबसों की संख्या
SR-2 नेहरू नगर से कटरा हिल्स6
TR-1आकृति इको सिटी से चिरायु अस्पताल10
SR-4करौंद से बैरागढ़ चीचली8
SR 1 चिरायु अस्पताल से बैरागढ़ चीचली3
SR 5 अवधपुरी से चिरायु अस्पताल10
TR 4B गांधीनगर से मंडीदीप 10

अनलॉक में भी थमे हैं बसों के पहिए, सरकार को राजस्व का नुकसान तो आम आदमी भी परेशान

इस प्रकार कुल 47 बसों का संचालन कल से प्रारंभ होकर यात्रियों को लाभान्वित करेंगे। उक्त संचालन के उपरांत आकृति इको सिटी बैरागढ़ चीचली भैंसा खेड़ी अवधपुरी नेहरू नगर कटारा हिल्स न्यू मार्केट एमपी नगर के साथ-साथ नए एवं पुराने भोपाल के रहवासियों को सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।Body:1Conclusion:1

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.