भोपाल। बारिश के मौसम में प्रकृति को नजदीक से देखने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय पार्क के कोर एरिया भले ही बारिश का सीजन शुरू होते ही बंद कर दिए गए हों, लेकिन बफर जोन पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे.
⦁ मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक.
⦁ 2018 में एमपी में पर्यटकों की संख्या 8 करोड़ 42 लाख थी.
⦁ देशी-विदेशी सैलानियों में से 40 फीसदी सैलानी वाइल्ड लाइफ स्पॉट पसंद करते हैं.
⦁ एमपी के पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को टाइगर देखने की रहती है उम्मीद.
⦁ टाइगर रिजर्व का बफर जोन पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.
ईको पर्यटन बोर्ड की सीईओ एस एस राजपूत के मुताबिक बफर एरिया में कई बार कोर एरिया से ज्यादा जंगली जानवर दिखाई देते हैं, इसलिए बारिश के मौसम में राष्ट्रीय उद्यानों के बफर जोन में जाने पर पर्यटकों को निराशा नहीं होगी. बारिश के सीजन में यहां प्रकृति के नजारे और भी खूबसूरत होते हैं.