ETV Bharat / state

भोपाल नगर निगम में 3300 करोड़ का बजट पेश, जनता पर कोई नया टैक्स नहीं, महापौर बोलीं- हर वर्ग का ध्यान रखा - बजट की खास बातें

भोपाल की महापौर मालती राय ने मंगलवार को नगर निगम के लिए 3300 करोड़ से ज्यादा अनुमानित राशि का बजट पेश किया. महापौर ने कहा कि यह जनता के हितों का बजट है. इसमें जनता पर टैक्स का कोई नया बोझ नहीं लादा गया है.

budget in bhopal nagar nigam
भोपाल नगर निगम बजट
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:56 PM IST

भोपाल नगर निगम में 3300 करोड़ का बजट पेश

भोपाल। महापौर मालती राय ने मंगलवार को नगर निगम का बजट पेश किया. उन्होंने कहा, "यह जनता के हित का बजट है. इसकी खास बात यह है कि नगर निगम अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी योजना लेकर आया है. इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों को 5000 की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. नगर निगम ने विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए कई अहम फैसले भी लिए हैं." राय से जब पूछा गया कि यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रस्तुत किया गया है तो उन्होंने दोहराया, 'बजट जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भोपाल के लोगों के विकास से जुड़े कामों को प्राथमिकता देते हुए बजट में हर मद के लिए प्रावधान किया गया है. हमने हर वर्ग का ध्यान रखा है.'

विपक्ष की सहमति के बिना एनर्जी प्रोजेक्ट पास : कांग्रेस के विरोध के बावजूद विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी का प्रस्ताव नगर निगम में पारित कर दिया गया. कांग्रेसी सदस्य इस दौरान हंगामा करते रहे. बता दें कि नीमच में लगाया जाने वाला यह प्रोजेक्ट 16 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट होगा. इसकी लागत 74 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके लिए निगम 30 करोड़ का कर्ज भी लेगा. बजट के मुताबिक, पार्षद निधि पिछली बार की तरह ही 25 लाख रहेगी. प्रॉपर्टी टैक्स में से 50 फीसदी राशि वार्ड के विकास कार्यों पर खर्च के लिए दी जाएगी. अध्यक्ष की तरफ से विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.

बजट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:

  1. ऐशबाग स्टेडियम का नाम अब बीजेपी नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होगा.
  2. जहांगीराबाद से पुल पातरा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर किया जाएगा.
  3. बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर होगा.
  4. गुफा मंदिर से सुलतानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर होगा.

नगर निगम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें

बजट की खास बातें:

  1. निगम कर्मचारियों के बच्चों को 12वीं और 10वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने पर 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
  2. नाला-नाली मरम्मत और जलभराव की स्थिति के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  3. कम्युनिटी हॉल मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए.
  4. नगर निगम के पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा. 15 साल पुराने वाहन बंद करने के बाद नए वाहन भी खरीदे जाएंगे. इसके लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  5. 8 करोड़ रुपए का प्रावधान पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के लिए किया गया है.
  6. कब्रिस्तान और विश्राम घाटों के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
  7. प्रेमपुरा घाट का 3 करोड़ रुपए से उन्नयन किया जाएगा.
  8. यातायात सुधार के लिए 7 करोड़ की राशि रखी गई है.
  9. 12 करोड़ रुपए का प्रावधान चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए किया गया है.
  10. नगर निगम द्वारा एक योजना लागू कर बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दिलाई जाएगी.

कांग्रेस ने बताया निराशाजनक बजट: विपक्षी दल कांग्रेस ने नगर निगम के बजट को निराशाजनक बताया है. नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है, "बजट में सिर्फ बातें की जा रही हैं. धरातल पर यह चीजें नजर आएं तो बड़ी बात होगी. विंड एनर्जी के लिए जो लोन लिया जाएगा, उसको नगर निगम कैसे चुकाएगा. यह सबसे बड़ी परेशानी है."

भोपाल नगर निगम में 3300 करोड़ का बजट पेश

भोपाल। महापौर मालती राय ने मंगलवार को नगर निगम का बजट पेश किया. उन्होंने कहा, "यह जनता के हित का बजट है. इसकी खास बात यह है कि नगर निगम अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी योजना लेकर आया है. इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों को 5000 की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. नगर निगम ने विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए कई अहम फैसले भी लिए हैं." राय से जब पूछा गया कि यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रस्तुत किया गया है तो उन्होंने दोहराया, 'बजट जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भोपाल के लोगों के विकास से जुड़े कामों को प्राथमिकता देते हुए बजट में हर मद के लिए प्रावधान किया गया है. हमने हर वर्ग का ध्यान रखा है.'

विपक्ष की सहमति के बिना एनर्जी प्रोजेक्ट पास : कांग्रेस के विरोध के बावजूद विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी का प्रस्ताव नगर निगम में पारित कर दिया गया. कांग्रेसी सदस्य इस दौरान हंगामा करते रहे. बता दें कि नीमच में लगाया जाने वाला यह प्रोजेक्ट 16 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट होगा. इसकी लागत 74 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके लिए निगम 30 करोड़ का कर्ज भी लेगा. बजट के मुताबिक, पार्षद निधि पिछली बार की तरह ही 25 लाख रहेगी. प्रॉपर्टी टैक्स में से 50 फीसदी राशि वार्ड के विकास कार्यों पर खर्च के लिए दी जाएगी. अध्यक्ष की तरफ से विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.

बजट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:

  1. ऐशबाग स्टेडियम का नाम अब बीजेपी नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होगा.
  2. जहांगीराबाद से पुल पातरा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर किया जाएगा.
  3. बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर होगा.
  4. गुफा मंदिर से सुलतानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर होगा.

नगर निगम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें

बजट की खास बातें:

  1. निगम कर्मचारियों के बच्चों को 12वीं और 10वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने पर 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
  2. नाला-नाली मरम्मत और जलभराव की स्थिति के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  3. कम्युनिटी हॉल मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए.
  4. नगर निगम के पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा. 15 साल पुराने वाहन बंद करने के बाद नए वाहन भी खरीदे जाएंगे. इसके लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  5. 8 करोड़ रुपए का प्रावधान पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के लिए किया गया है.
  6. कब्रिस्तान और विश्राम घाटों के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
  7. प्रेमपुरा घाट का 3 करोड़ रुपए से उन्नयन किया जाएगा.
  8. यातायात सुधार के लिए 7 करोड़ की राशि रखी गई है.
  9. 12 करोड़ रुपए का प्रावधान चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए किया गया है.
  10. नगर निगम द्वारा एक योजना लागू कर बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दिलाई जाएगी.

कांग्रेस ने बताया निराशाजनक बजट: विपक्षी दल कांग्रेस ने नगर निगम के बजट को निराशाजनक बताया है. नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है, "बजट में सिर्फ बातें की जा रही हैं. धरातल पर यह चीजें नजर आएं तो बड़ी बात होगी. विंड एनर्जी के लिए जो लोन लिया जाएगा, उसको नगर निगम कैसे चुकाएगा. यह सबसे बड़ी परेशानी है."

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.