भोपाल। कमलनाथ सरकार का बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट पेश कर रहे हैं. केंद्र सरकार के बाद कमलनाथ सरकार के बजट पर सबकी नजर टिकी थीं. 15 साल बाद प्रदेश में सरकार बदली है, इसलिए बजट से लोगों को इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद है कि सरकार सबके लिए राहत लेकर आएगी.
वित्तमंत्री तरुण भनोट पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट वास्तविकता के आधार पर होगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. हालांकि किसे क्या मिलता है वो 11 बजे के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार बजट में उन योजनाओं को आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, जो शिवराज सरकार के आने से पहले कांग्रेस की सरकार में लाई गई थीं.
बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं
- कमलनाथ सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना की तर्ज पर महा आयुष्मान योजना लागू कर सकती है.
- राइट टू वॉटर और राइट टू हेल्थ योजना शुरू करने की तैयारी में प्रदेश सरकार है. इसे लेकर जमीनी तैयारी सरकार ने पहले ही शुरू कर दी है. बजट में इन बड़ी योजनाओं के लिए पहली बार प्रावधान किए जाएंगे.
- सरकार की महत्वाकांक्षी जय किसान ऋण माफी योजना के लिए भी बजट में प्रावधान रहेंगे. सरकार की कोशिश सूबे में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की है.
- प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश में भी सरकार जुटी है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 6 क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है, हालांकि इसके लिए प्रदेश सरकार की कोशिश केंद्र से फंड लाने की है.
- माना जा रहा है कि बजट में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के लिए भी राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.
- इसी तरह प्रदेश में बड़े उद्योगों को लाने के लिए सरकार बजट में नई घोषणा कर सकती है.