ETV Bharat / state

MP बजट 2019: रोजगारपरक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर जोर - Presenting Budget

PHOTO
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 1:19 PM IST

12:10 July 10

tarun bhanot
तरूण भनोत, वित्त मंत्री

विधानसभा में वित्त मंत्री तरूण भनोत ने पेश किया मलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट.

  • गुरुवार तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गयी है.
  • तरूण भनोत के बजट भाषण की खास बातें-
  • संपत्ति में पत्नी और बेटी को भागीदारी देने पर स्टांप ड्यूटी पर छूट
  • छिदंवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी खुलेगी

11:57 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

विधानसभा में वित्तमंत्री तरूण भनोत पेश कर रहे हैं कमलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट.

तरूण भनोत के बजट भाषण की खास बातें-

मजदूरों के लिए नया सवेरा योजना लाएगी सरकार

  • आवासहीनों को पट्टा देगी सरकार
  • गृहविभाग के लिए 7 हजार 6 सौ 35 करोड़ का प्रावधान
  • स्टांप ड्यूटी को कम किया
  • पुलिस फोर्स को मजबूत किया जाएगा
  • राजस्व के लिए नए तरीकों पर काम
  • बांस उत्पादन पर होगा खास फोकस
  • रेत खनन के लिए नई नीति बनायी जाएगी
  • पुजारियों के लिए विशेष कोष बनेगा
  • वाटर हॉर्वेस्टिंग पर सरकार का फोकस
  • पहली बार ई-नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गयी
  • एमपी टूरिज्म के लिए होटलों को बनाया जाएगा आधुनिक
  • महिलाओं को ई-रिक्शा योजना
  • बेघरों को पट्टा दिया जाएगा
  • मनरेगा के लिए 2500 हजार करोड़ का प्रावधान

11:46 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

विधानसभा में वित्तमंत्री तरूण भनोत पेश कर रहे हैं कमलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट

तरूण भनोत ने कहा-

  • SC के लिए 22 हजार करोड़ का प्रावधान
  • सड़कों का बिछेगा जाल
  • भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे होगा अहम
  • स्कूल शिक्षा विभाग के 24, 472 करोड़ का प्रावधान
  • आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM लगाए जाएंगे
  • छिंदवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
  • राइट टू वाटर का अधिनियम बनाया जा रहा है, जिससे सभी को पेजयल मिलेगा.
  • जल का अधिकार अधिनियम लाएगी सरकार
  • सरकारी जमीनों का उचित उपयोग करेंगे
  • रीवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा से हवाई उड़ान शुरू
  • सिंचाई सुविधाओं को होगा विस्तार
  • नगर निगमों को आदर्श शहर बनाएंगे
  • हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का अनुदान बढ़ाया
  • श्रमिक कल्याण विभाग के लिए नया सवेरा कार्यक्रम
  • नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम शुरू होगा
  • मनरेगा में दो हजार पांच सौ करोड़ देंगे
  • पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • देशभक्ति को बढ़ावा देगी सरकार
  • जबलपुर में बनेगा नर्मदा रिवर प्वाइंट
  • आध्यात्म विभाग का गठन

11:37 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

वित्त मंत्री तरूण भनोत ने कहा-

  • भोपाल में आधुनिक पुस्तकालय खोलेंगे
  • मंडलेश्वर में आयुष चिकित्सालय
  • युवाओं के लिए युवा स्वाभिमान योजना लागू
  • बागवानी और प्रसंस्करण के लिए 400 करोड़
  • प्रदेश में 3 नए सरकारी महाविद्यालय खोले जाएंगे
  • शिक्षा को रोजगार मूलक बनाएंगे- वित्त मंत्री
  • रोजगार के लिए उद्योग नीति में बदलाव हुआ
  • सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधारी
  • फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का स्पेशल फोकस
  • फूड्स की होगी ब्रांडिंग और मार्केटिंग
  • ग्वालियर में डेयरी और फूड प्रोसेसिंग कॉलेज
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना किया गया
  • 30 लाख किसानों का कर्जा माफ
  • 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • मछली पालने के लिए इस बार ज्यादा बजट
  • फुटबॉल और स्वीमिंग अकादमी खोली जाएंगी

11:25 July 10

Budget of Madhya Pradesh Government live update
विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री
  • केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के साथ विश्वासघात किया- वित्तमंत्री
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि बढ़ाई गयी - वित्तमंत्री
  • सरकार ने कम समय में लिए बड़े फैसले - वित्तमंत्री
  • केंद्र राजस्व को प्रदेश सरकार से साझा करें - वित्तमंत्री
  • नई MSME नीति शुरू करेंगे- वित्तमंत्री
  • उद्योगों में युवाओं की अहम भागीदारी- वित्तमंत्री
  • 100 यूनिट की बिजली का बिल अब 100 रूपये - वित्तमंत्री
  • स्थानीय उप्तपादों को दिलाएंगे पहचान - वित्तमंत्री
  • बजय में 2700 करोड़ की कटौती की गयी - वित्तमंत्री
  • युवा स्वाभीमान योजना शुरू की गयी - वित्तमंत्री
  • प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के प्रयास किए जाएंगे - वित्तमंत्री
  • किसानों को कर्ज माफी पत्र दिए जा रहे हैं - वित्तमंत्री
  • खाद्य प्रसंस्करण पर होगी विशेष नजर - वित्तमंत्री
  • किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अब पशुपालकों और मछुआरों को मिलेगा - वित्तमंत्री
  • कृषक बंधु योजना करेंगे चालू - वित्तमंत्री
  • कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा - वित्तमंत्री
  • बागवानी पर विशेष ध्यान देगी सरकार - वित्तमंत्री
  • उन्नत खेती के लिए किसानों की ट्रेनिंग - वित्तमंत्री
  • हमारी नियत और नीति स्पष्ट - वित्तमंत्री
  • स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने का फैसला लिया गया - वित्तमंत्री
  • गौ शालाओं के सुधार पर फोकस - वित्तमंत्री
  • स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना प्राथमिकता - वित्तमंत्री
  • रोजगार के लिए उद्योग नीति में बदलाव हुआ - वित्तमंत्री
  • भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बर्न यूनिट - वित्तमंत्री

11:17 July 10

  • सीएम कमलनाथ ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा
  • वित्त मंत्री तरुण भनोत पेश कर रहे हैं बजट
  • हर वर्ग को देखते हुए तैयार किया गया बजट- तरूण भनोत
  • नया कर नहीं लगाया गया- भनोत
  • हंगामें के बीच तरूण भनोत ने शुरू किया भाषण
  • पिछली सरकार ने नई सरकार को खाली खजाना दिया- तरुण भनोत
  • सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा
  • हर वर्ग के लिए कुछ देने की कोशिश
  • हमारी सरकार ने प्रतिवद्धता दिखायी है -वित्त मंत्री
  • हमने राजस्व के नए विकल्प तलाशे -वित्त मंत्री
  • आज के हर वादे को अमल में लाएगी सरकार -वित्त मंत्री
  • आज प्रदेश की जनता खुशी महसूस कर रही है -वित्त मंत्री
  • सरकार को काम करने के लिए केवल 128 दिन -वित्त मंत्री

11:06 July 10

  • विधानसभा की कार्यवाही शुरू
  • बजट से पहले विधानसभा में उठा महंगाई का मुद्दा
  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने उठाए सवाल 
  • सीएम कमलनाथ ने दिया गोपाल भार्गव के सवालों के जवाब

10:38 July 10

Budget of Madhya Pradesh Government live update
विधानसभा के लिए रवाना हुए वित्त मंत्री

कमलनाथ सरकार का बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट पेश कर रहे हैं

  • बजट पेश करने सदन के लिए वित्त मंत्री घर से रवाना हो गए है

08:58 July 10

MP बजट 2019: रोजगारपरक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर जोर

भोपाल। कमलनाथ सरकार का बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट पेश कर रहे हैं. केंद्र सरकार के बाद कमलनाथ सरकार के बजट पर सबकी नजर टिकी थीं. 15 साल बाद प्रदेश में सरकार बदली है, इसलिए बजट से लोगों को इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद है कि सरकार सबके लिए राहत लेकर आएगी.

वित्तमंत्री तरुण भनोट पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट वास्तविकता के आधार पर होगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. हालांकि किसे क्या मिलता है वो 11 बजे के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार बजट में उन योजनाओं को आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, जो शिवराज सरकार के आने से पहले कांग्रेस की सरकार में लाई गई थीं.

बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं

  • कमलनाथ सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना की तर्ज पर महा आयुष्मान योजना लागू कर सकती है.
  • राइट टू वॉटर और राइट टू हेल्थ योजना शुरू करने की तैयारी में प्रदेश सरकार है. इसे लेकर जमीनी तैयारी सरकार ने पहले ही शुरू कर दी है. बजट में इन बड़ी योजनाओं के लिए पहली बार प्रावधान किए जाएंगे.
  • सरकार की महत्वाकांक्षी जय किसान ऋण माफी योजना के लिए भी बजट में प्रावधान रहेंगे. सरकार की कोशिश सूबे में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की है.
  • प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश में भी सरकार जुटी है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 6 क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है, हालांकि इसके लिए प्रदेश सरकार की कोशिश केंद्र से फंड लाने की है.
  • माना जा रहा है कि बजट में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के लिए भी राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.
  • इसी तरह प्रदेश में बड़े उद्योगों को लाने के लिए सरकार बजट में नई घोषणा कर सकती है.

12:10 July 10

tarun bhanot
तरूण भनोत, वित्त मंत्री

विधानसभा में वित्त मंत्री तरूण भनोत ने पेश किया मलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट.

  • गुरुवार तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गयी है.
  • तरूण भनोत के बजट भाषण की खास बातें-
  • संपत्ति में पत्नी और बेटी को भागीदारी देने पर स्टांप ड्यूटी पर छूट
  • छिदंवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी खुलेगी

11:57 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

विधानसभा में वित्तमंत्री तरूण भनोत पेश कर रहे हैं कमलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट.

तरूण भनोत के बजट भाषण की खास बातें-

मजदूरों के लिए नया सवेरा योजना लाएगी सरकार

  • आवासहीनों को पट्टा देगी सरकार
  • गृहविभाग के लिए 7 हजार 6 सौ 35 करोड़ का प्रावधान
  • स्टांप ड्यूटी को कम किया
  • पुलिस फोर्स को मजबूत किया जाएगा
  • राजस्व के लिए नए तरीकों पर काम
  • बांस उत्पादन पर होगा खास फोकस
  • रेत खनन के लिए नई नीति बनायी जाएगी
  • पुजारियों के लिए विशेष कोष बनेगा
  • वाटर हॉर्वेस्टिंग पर सरकार का फोकस
  • पहली बार ई-नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गयी
  • एमपी टूरिज्म के लिए होटलों को बनाया जाएगा आधुनिक
  • महिलाओं को ई-रिक्शा योजना
  • बेघरों को पट्टा दिया जाएगा
  • मनरेगा के लिए 2500 हजार करोड़ का प्रावधान

11:46 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

विधानसभा में वित्तमंत्री तरूण भनोत पेश कर रहे हैं कमलनाथ सरकार का पूर्ण कालिक बजट

तरूण भनोत ने कहा-

  • SC के लिए 22 हजार करोड़ का प्रावधान
  • सड़कों का बिछेगा जाल
  • भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे होगा अहम
  • स्कूल शिक्षा विभाग के 24, 472 करोड़ का प्रावधान
  • आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM लगाए जाएंगे
  • छिंदवाड़ा में नई यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
  • राइट टू वाटर का अधिनियम बनाया जा रहा है, जिससे सभी को पेजयल मिलेगा.
  • जल का अधिकार अधिनियम लाएगी सरकार
  • सरकारी जमीनों का उचित उपयोग करेंगे
  • रीवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा से हवाई उड़ान शुरू
  • सिंचाई सुविधाओं को होगा विस्तार
  • नगर निगमों को आदर्श शहर बनाएंगे
  • हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का अनुदान बढ़ाया
  • श्रमिक कल्याण विभाग के लिए नया सवेरा कार्यक्रम
  • नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम शुरू होगा
  • मनरेगा में दो हजार पांच सौ करोड़ देंगे
  • पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • देशभक्ति को बढ़ावा देगी सरकार
  • जबलपुर में बनेगा नर्मदा रिवर प्वाइंट
  • आध्यात्म विभाग का गठन

11:37 July 10

वित्तमंत्री तरूण भनोत का भाषण

वित्त मंत्री तरूण भनोत ने कहा-

  • भोपाल में आधुनिक पुस्तकालय खोलेंगे
  • मंडलेश्वर में आयुष चिकित्सालय
  • युवाओं के लिए युवा स्वाभिमान योजना लागू
  • बागवानी और प्रसंस्करण के लिए 400 करोड़
  • प्रदेश में 3 नए सरकारी महाविद्यालय खोले जाएंगे
  • शिक्षा को रोजगार मूलक बनाएंगे- वित्त मंत्री
  • रोजगार के लिए उद्योग नीति में बदलाव हुआ
  • सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधारी
  • फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का स्पेशल फोकस
  • फूड्स की होगी ब्रांडिंग और मार्केटिंग
  • ग्वालियर में डेयरी और फूड प्रोसेसिंग कॉलेज
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना किया गया
  • 30 लाख किसानों का कर्जा माफ
  • 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • मछली पालने के लिए इस बार ज्यादा बजट
  • फुटबॉल और स्वीमिंग अकादमी खोली जाएंगी

11:25 July 10

Budget of Madhya Pradesh Government live update
विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री
  • केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के साथ विश्वासघात किया- वित्तमंत्री
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि बढ़ाई गयी - वित्तमंत्री
  • सरकार ने कम समय में लिए बड़े फैसले - वित्तमंत्री
  • केंद्र राजस्व को प्रदेश सरकार से साझा करें - वित्तमंत्री
  • नई MSME नीति शुरू करेंगे- वित्तमंत्री
  • उद्योगों में युवाओं की अहम भागीदारी- वित्तमंत्री
  • 100 यूनिट की बिजली का बिल अब 100 रूपये - वित्तमंत्री
  • स्थानीय उप्तपादों को दिलाएंगे पहचान - वित्तमंत्री
  • बजय में 2700 करोड़ की कटौती की गयी - वित्तमंत्री
  • युवा स्वाभीमान योजना शुरू की गयी - वित्तमंत्री
  • प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के प्रयास किए जाएंगे - वित्तमंत्री
  • किसानों को कर्ज माफी पत्र दिए जा रहे हैं - वित्तमंत्री
  • खाद्य प्रसंस्करण पर होगी विशेष नजर - वित्तमंत्री
  • किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अब पशुपालकों और मछुआरों को मिलेगा - वित्तमंत्री
  • कृषक बंधु योजना करेंगे चालू - वित्तमंत्री
  • कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा - वित्तमंत्री
  • बागवानी पर विशेष ध्यान देगी सरकार - वित्तमंत्री
  • उन्नत खेती के लिए किसानों की ट्रेनिंग - वित्तमंत्री
  • हमारी नियत और नीति स्पष्ट - वित्तमंत्री
  • स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने का फैसला लिया गया - वित्तमंत्री
  • गौ शालाओं के सुधार पर फोकस - वित्तमंत्री
  • स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना प्राथमिकता - वित्तमंत्री
  • रोजगार के लिए उद्योग नीति में बदलाव हुआ - वित्तमंत्री
  • भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बर्न यूनिट - वित्तमंत्री

11:17 July 10

  • सीएम कमलनाथ ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा
  • वित्त मंत्री तरुण भनोत पेश कर रहे हैं बजट
  • हर वर्ग को देखते हुए तैयार किया गया बजट- तरूण भनोत
  • नया कर नहीं लगाया गया- भनोत
  • हंगामें के बीच तरूण भनोत ने शुरू किया भाषण
  • पिछली सरकार ने नई सरकार को खाली खजाना दिया- तरुण भनोत
  • सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा
  • हर वर्ग के लिए कुछ देने की कोशिश
  • हमारी सरकार ने प्रतिवद्धता दिखायी है -वित्त मंत्री
  • हमने राजस्व के नए विकल्प तलाशे -वित्त मंत्री
  • आज के हर वादे को अमल में लाएगी सरकार -वित्त मंत्री
  • आज प्रदेश की जनता खुशी महसूस कर रही है -वित्त मंत्री
  • सरकार को काम करने के लिए केवल 128 दिन -वित्त मंत्री

11:06 July 10

  • विधानसभा की कार्यवाही शुरू
  • बजट से पहले विधानसभा में उठा महंगाई का मुद्दा
  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने उठाए सवाल 
  • सीएम कमलनाथ ने दिया गोपाल भार्गव के सवालों के जवाब

10:38 July 10

Budget of Madhya Pradesh Government live update
विधानसभा के लिए रवाना हुए वित्त मंत्री

कमलनाथ सरकार का बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट पेश कर रहे हैं

  • बजट पेश करने सदन के लिए वित्त मंत्री घर से रवाना हो गए है

08:58 July 10

MP बजट 2019: रोजगारपरक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर जोर

भोपाल। कमलनाथ सरकार का बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट पेश कर रहे हैं. केंद्र सरकार के बाद कमलनाथ सरकार के बजट पर सबकी नजर टिकी थीं. 15 साल बाद प्रदेश में सरकार बदली है, इसलिए बजट से लोगों को इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद है कि सरकार सबके लिए राहत लेकर आएगी.

वित्तमंत्री तरुण भनोट पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट वास्तविकता के आधार पर होगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. हालांकि किसे क्या मिलता है वो 11 बजे के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार बजट में उन योजनाओं को आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, जो शिवराज सरकार के आने से पहले कांग्रेस की सरकार में लाई गई थीं.

बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं

  • कमलनाथ सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना की तर्ज पर महा आयुष्मान योजना लागू कर सकती है.
  • राइट टू वॉटर और राइट टू हेल्थ योजना शुरू करने की तैयारी में प्रदेश सरकार है. इसे लेकर जमीनी तैयारी सरकार ने पहले ही शुरू कर दी है. बजट में इन बड़ी योजनाओं के लिए पहली बार प्रावधान किए जाएंगे.
  • सरकार की महत्वाकांक्षी जय किसान ऋण माफी योजना के लिए भी बजट में प्रावधान रहेंगे. सरकार की कोशिश सूबे में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की है.
  • प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश में भी सरकार जुटी है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 6 क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है, हालांकि इसके लिए प्रदेश सरकार की कोशिश केंद्र से फंड लाने की है.
  • माना जा रहा है कि बजट में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के लिए भी राशि में बढ़ोतरी हो सकती है.
  • इसी तरह प्रदेश में बड़े उद्योगों को लाने के लिए सरकार बजट में नई घोषणा कर सकती है.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 10, 2019, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.