भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बीयू यूनिवर्सिटी (BU University) ने फाइनल ईयर की तारीखों की घोषणा कर दी है. अब यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से की जाएगी. जिसमें स्टूडेंट को पेपर लिखकर नजदीक के कॉलेज या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.
एक जून से INDIA में दस्तक दे सकता है Monsoon
सभी स्नातक अंतिम वर्ष के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके प्रश्न पत्र 11 जून से लेकर 18 जून के बीच में अपलोड किए जाएंगे. सभी प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bubhopal.ac.in पर एक साथ सुबह 8 बजे अपलोड किए जाएंगे. विद्यार्थी अपने प्रश्न पत्र चिन्हित कर डाउनलोड करें. लिखित उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के लिए केंद्र बनाए गए हैं, जिसकी सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां निर्धारित समय में जमा करना जरूरी होगा.
ओपन बुक प्रणाली से होगी परीक्षा
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में आदेश जारी कर ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने आदेश जारी कर दिए हैं कहा गया है कि 18 और 19 जून तक की परीक्षा निर्धारित तारिख में कॉपी जमा करना होगा है. जहां पर केंद्र से पार्वती भी लेना जरूरी होगा. साथ इससे नजदीकी शहर से स्पीड पोस्ट भी किया जा सकता है और यदि कोई निर्धारित तारीख तक नहीं भेज पाता है तो उसके लिये पात्र नहीं माना जायेगा.