भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी कांग्रेस के अलावा बसपा ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया था. आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. हालांकि पहली सूची में केवल आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
बसपा की सूची में जौरा, मुरैना, अंबाह, मेहगांव, गोहद, डबरा, पोहरी और करेरा सीट शामिल है. इन सीटों पर क्रमश सोने राम कुशवाहा, रामप्रकाश राजोरिया, भानु प्रताप सिंह सखवार, योगेश उमेद सिंह नरवरिया, जसवंत पटवारी, संतोष गौड़, कैलाश कुशवाहा और राजेंद्र जाटव चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल बसपा ने उपचुनाव में इन 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है अब दूसरी सूचियां भी जल्द जा सकती हैं.