भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होनी है. बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव में पहली बार अपनी किस्मत अजमा रही है. उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उतरने के पीछे माना जा रहा है कि वह भाजपा को फायदा पहुंचाने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए मैदान में उतरी है. हालांकि उपचुनाव में बसपा का भी दो तीन सीटों पर अच्छा असर माना जा रहा है और ये भी माना जा रहा है कि बसपा के कारण कांग्रेस को नुकसान होगा, लेकिन दूसरी तरफ बसपा इन तमाम समीकरणों से इतर अपने आप को निर्णायक भूमिका में देख रही है और बसपा को भरोसा है कि 10 नवंबर को नतीजे आने के बाद वह सरकार बनाने के लिए निर्णायक भूमिका में होगी.
क्या भाजपा को ज्यादा सीट जिताने में मददगार होगी बसपा ?
ग्वालियर चंबल इलाके में अनुसूचित जाति के मतदाता काफी संख्या में हैं. ऐसी परिस्थितियों में इस इलाके से बहुजन समाज पार्टी के विधायक चुनकर आते रहे हैं. ग्वालियर चंबल इलाके में 16 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन 16 सीटों में से 11 सीटों पर बसपा ने कुछ चुनावों में जीत भी हासिल की थी. ऐसी स्थिति में ये माना जा रहा है कि बसपा कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है, हालांकि 2018 विधानसभा चुनाव में भी बसपा ग्वालियर चंबल की लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ एक सीट जीत पाई थी. उपचुनाव में बसपा पहली बार किस्मत आजमा रही है और माना जा रहा है कि पर्दे के पीछे वह भाजपा के लिए मदद करना चाहती है. हालांकि यह 10 नवंबर को ही पता चलेगा कि बसपा के कारण कांग्रेस को कितना नुकसान हुआ और भाजपा को कितना फायदा.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर चंबल में क्या बसपा रहेगी वोट 'कटवा' या त्रिकोणीय ट्रायंगल करेगा मंगल !
बसपा को भरोसा, निर्णायक भूमिका में होगी
बहुजन समाज पार्टी को भरोसा है कि उपचुनाव में कुछ सीटें जीतकर सत्ता के समीकरण में निर्णायक भूमिका निभाएगी. उपचुनाव के बाद जो भी दल सरकार बनाने की स्थिति में होगा, उसे बसपा की मदद जरूर चाहिए होगी. फिलहाल बसपा के पास मध्य प्रदेश में 2 सीटें हैं और उपचुनाव में बसपा कुछ सीटें जीतती है, तो वह भाजपा और कांग्रेस दोनों से सौदेबाजी की स्थिति में रहेगी. हालांकि माना जा रहा है कि इन दिनों बसपा का भाजपा की तरफ से ज्यादा झुकाव है.
ये भी पढ़ें: MP उपचुनाव: बीएसपी बन सकती है किंग मेकर, ग्वालियर- चंबल की 16 सीटें होंगी निर्णायक
बसपा प्रमुख तय करेंगी किसे देना है समर्थन
बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने दावा किया है कि निश्चित तौर पर ग्वालियर चंबल के साथ-साथ जिन जिन जगहों पर चुनाव हुए हैं. वहां बसपा ने अपना प्रदर्शन किया है. बसपा किसी को फायदा या नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव नहीं लड़ती है, चुनाव जीतने के लिए लड़ती है. संजीव कुशवाहा ने कहा कि इस चुनाव में बीएसपी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. क्योंकि प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस की सरकार को लंबे समय देखा है, इसलिए दोनों दलों से जनता में नाराजगी थी और जनता बसपा को आशीर्वाद देने जा रही है. समर्थन किसको देना है, यह मतगणना के बाद हमारी पार्टी सुप्रीमो निर्णय करेंगी. वह जो भी निर्देश देंगी, हमें स्वीकार होगा.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि उपचुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं. वह सबको चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस स्पष्ट रूप से सरकार बनाने जा रही है और जब हमारी पिछली बार सरकार बनी थी, तो बसपा, सपा और निर्दलीय को कांग्रेस पार्टी का समर्थन था. मैं समझता हूं कि विकास के मुद्दे और क्षेत्र की प्रगति को लेकर वह फिर कांग्रेस के साथ होंगे, हमें पूरा विश्वास है.